• होम
  • खेल
  • पाकिस्तान की अपनी ही टीम में आई दरार, कहा कि भारत की करें नकल, तो क्रिकेट हो सकता है बेहतर

पाकिस्तान की अपनी ही टीम में आई दरार, कहा कि भारत की करें नकल, तो क्रिकेट हो सकता है बेहतर

नई दिल्ली: पाकिस्तान कुछ न कुछ बातों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज हो रही है. वहीं पहले मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया और पहली बार टेस्ट क्रिकेट में अपना नाम […]

Pakistan own team in There is a rift it is said that if we copy India
inkhbar News
  • August 29, 2024 3:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान कुछ न कुछ बातों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज हो रही है. वहीं पहले मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया और पहली बार टेस्ट क्रिकेट में अपना नाम रचा.

 

शर्मनाक हार मिली

 

बता दें कि पाकिस्तान से हार मिलने के बाद टीम की चारों तरफ आलोचनाएं की जा रही हैं. प्रशंसक और विशेषज्ञ दोनों पाकिस्तानी टीम को इस हार के लिए कोसते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नसीहत दी है.

 

भारत की नकल करें

 

बासित अली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सलाह देते हुए कहा कि वो भारत की नकल करें, तो यहां का क्रिकेट बेहतर हो सकता है. दलीप ट्रॉफी की तरह खिलाड़ियों को पूल बनाकर, उन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया जाना चाहिए. बासित अली ने बांग्लादेश टेस्ट के बाद पीसीबी की तरफ से चैंपियंस लीग शुरू करने के फैसले पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि हमें टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि पाकिस्तान के पास इस प्रारूप में क्रिकेटरों का एक मजबूत पूल मौजूद नहीं हैं.

 

बासित ने की टिप्पणी

 

पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हालिया प्रदर्शन पर टिप्पणी की और कहा कि पाकिस्तान ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों की रणनीतियों को अपनाने की कोशिश की है, लेकिन यह सब के बावजूद उन्हें भारत से सीखने की जरूरत है. बासित अली का मानना है कि अगर भारत के मॉडल को अपनाया जाता है, तो पाकिस्तान को इसका फायदा हो सकता है, क्योंकि भारत ने अपने खेल के सभी प्रारूपों में संतुलन बनाए रखा है.

 

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कर डाला ऐसा काम, चाहने वालों का हुआ दिल बाग-बाग, नापसंद करने वाले हुए उदास!