Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में पूरे किए सबसे तेज 1000 रन

पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में पूरे किए सबसे तेज 1000 रन

फखर जमान ने रविवार को बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में जैसे ही 20 रन पूरे किए इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेटर में अपने 1000 रन पूरे कर लिए. फखार जमान ने वनडे इंटरनेशनल की अपनी 18वीं पारी में 1000 रन के आंकड़े को पार किया. वनडे में सबसे पहले विव रिचर्ड्स ने हजार रन पूरे किए थे.

Advertisement
जमान ने सबसे कम वनडे पारियों में हजार रन पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है
  • July 22, 2018 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज फखर जमान ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 28 साल के फखर जमान वनडे में सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. फखर जमान ने रविवार को बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में जैसे ही 20 रन पूरे किए इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेटर में अपने 1000 रन पूरे कर लिए. इसके साथ ही उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ दिया. जमान ने सबसे कम वनडे पारियों में हजार रन पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

फखार जमान ने वनडे इंटरनेशनल की अपनी 18वीं पारी में 1000 रन के आंकड़े को पार किया. वनडे में सबसे पहले विवियन रिचर्डस ने हजार रन पूरे किए थे. उन्होंने जनवरी 1980 में 21वीं पारी खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी.  विवियन रिचर्डस के अलावा 4 और बल्लेबाजों ने 21 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे. 21 पारियों में केविन पीटरसन, जॉनथन ट्रॉट, क्विंटन डी कॉक और बाबर आजम ने 1000 रन पूरे किए थे.

वनडे में सबसे तेज 1 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज

1. मैच 18, 18 पारियां, फखर जमान (पाकिस्तान) 

2. मैच 22, 21 पारियां, विवियन रिचर्डस (वेस्टइंडीज)

3. मैच 27,  21 पारियां,केविन पीटरसन (इंग्लैंड)

4. मैच 21, 21 पारियां, जोनाथन ट्रॉट (इंग्लैंड)

5. मैच 21,  21  पारियां,  क्विंटन डि कॉक (साउथ अफ्रीका)

6. मैच 21, 21 पारियां, बाबर आजम (पाकिस्तान) 

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 210 रनों की शानदार पारी खेली थी. फखर जमान ने गुरुवार, 20 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में 156 गेंद में नाबाद 210 रनों की पारी खेली थी. जबकि दोहरा शतक बनाने के लिए उन्होंने 148 गेंद खेली थी. फखर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बन चुके हैं.

India vs England: सौरव गांगुली बोले- अगर इंग्लैंड में ऐसा करेगी तो जरूर जीतेगी भारतीय टीम

जब महेंद्र सिंह धोनी ने कहा- जीत पर टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी नहीं मनाएगा जश्न, ना ही कोई देगा ऐसी गाली

https://youtu.be/__vtjEh2mgo

https://youtu.be/QjPlSw-Tgpc

Tags

Advertisement