फखर जमान ने रविवार को बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में जैसे ही 20 रन पूरे किए इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेटर में अपने 1000 रन पूरे कर लिए. फखार जमान ने वनडे इंटरनेशनल की अपनी 18वीं पारी में 1000 रन के आंकड़े को पार किया. वनडे में सबसे पहले विव रिचर्ड्स ने हजार रन पूरे किए थे.
नई दिल्ली. पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज फखर जमान ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 28 साल के फखर जमान वनडे में सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. फखर जमान ने रविवार को बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में जैसे ही 20 रन पूरे किए इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेटर में अपने 1000 रन पूरे कर लिए. इसके साथ ही उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ दिया. जमान ने सबसे कम वनडे पारियों में हजार रन पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
फखार जमान ने वनडे इंटरनेशनल की अपनी 18वीं पारी में 1000 रन के आंकड़े को पार किया. वनडे में सबसे पहले विवियन रिचर्डस ने हजार रन पूरे किए थे. उन्होंने जनवरी 1980 में 21वीं पारी खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी. विवियन रिचर्डस के अलावा 4 और बल्लेबाजों ने 21 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे. 21 पारियों में केविन पीटरसन, जॉनथन ट्रॉट, क्विंटन डी कॉक और बाबर आजम ने 1000 रन पूरे किए थे.
Congratulations to @FakharZamanLive! @TheRealPCB opener becomes the fastest batsman to get to 1000 ODI runs, reaching the milestone in just 18 innings!
Follow #ZIMvPAK LIVE 👇 https://t.co/gB4MfzSMqj pic.twitter.com/55E0t0swwB
— ICC (@ICC) July 22, 2018
वनडे में सबसे तेज 1 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज
1. मैच 18, 18 पारियां, फखर जमान (पाकिस्तान)
3. मैच 27, 21 पारियां,केविन पीटरसन (इंग्लैंड)
4. मैच 21, 21 पारियां, जोनाथन ट्रॉट (इंग्लैंड)
5. मैच 21, 21 पारियां, क्विंटन डि कॉक (साउथ अफ्रीका)
6. मैच 21, 21 पारियां, बाबर आजम (पाकिस्तान)
Fakhar Zaman has just become the fastest man to reach 1000 runs in ODIs, and those are some pretty illustrious names he's got ahead of! 👏
👉 https://t.co/d7YXMyKtgq pic.twitter.com/E5McpIWhH0
— ICC (@ICC) July 22, 2018
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 210 रनों की शानदार पारी खेली थी. फखर जमान ने गुरुवार, 20 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में 156 गेंद में नाबाद 210 रनों की पारी खेली थी. जबकि दोहरा शतक बनाने के लिए उन्होंने 148 गेंद खेली थी. फखर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बन चुके हैं.
India vs England: सौरव गांगुली बोले- अगर इंग्लैंड में ऐसा करेगी तो जरूर जीतेगी भारतीय टीम
https://youtu.be/__vtjEh2mgo
https://youtu.be/QjPlSw-Tgpc