Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ढिठाई पर उतरा पाकिस्तान! कहा- टीम इंडिया क्रिकेट खेलने आना ही होगा, ICC को भी सुनाया

ढिठाई पर उतरा पाकिस्तान! कहा- टीम इंडिया क्रिकेट खेलने आना ही होगा, ICC को भी सुनाया

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी से इसे लेकर जवाब मांगा है. पीसीबी के प्रवक्ता ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब सभी टीमें पाकिस्तान आने के लिए तैयार हैं […]

Advertisement
PCB, ICC, BCCI
  • November 12, 2024 8:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी से इसे लेकर जवाब मांगा है. पीसीबी के प्रवक्ता ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब सभी टीमें पाकिस्तान आने के लिए तैयार हैं तो भारत को इसमें क्यों परेशानी हो रही है.

पीसीबी प्रवक्ता ने ये कहा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि अगर सुरक्षा कारणों की वजह से टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आ रही है तो यहां पिछले दिनों न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम ने दौरा किया है. जब इन देशों को पाकिस्तान आने में कोई परेशानी नहीं हुआ तो भारत को क्यों हो रही है.

फरवरी में है चैंपियंस ट्रॉफी

मालूम हो कि फरवरी 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है. लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरान करने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद अब खबरें आ रही हैं कि चैपियंस ट्रॉफी को साउथ अफ्रीका या फिर यूएई में कराया जा सकता है.

बता दें कि इससे पहले पिछले साल पाकिस्तान को एशिया कप की भी मेजबानी मिली थी. लेकिन भारतीय टीम ने वहां जाने से मना कर जिया था. जिसके बाद टीम इंडिया के सारे मैच श्रीलंका में कराए गए थे. जिन टीमों को भी भारत के विरुद्ध खेलना था, उन्होंने श्रीलंका आकर मैच खेले.

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छिनने का खतरा, इस देश में होगा टूर्नामेंट

Advertisement