एम्सटरडम. तीन बार की ओलिंपिक चैम्पियन पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम का टोक्यो ओलिंपिक में खेलने का सपना चकनाचूर हो गया है. साल 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक खेलों में पाकिस्तान की हॉकी टीम हिस्सा नहीं ले पाएगी. एम्टरडम में खेले गए दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में पाकिस्तान को नीदरलैंड्स ने 6-1 से रौंद दिया. इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम लंबे अरसे बाद खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलिंपिक में भाग नहीं ले पाएगी. इस जीत के साथ ही नीदरलैंड्स की टीम 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक खेलों में हॉकी के लिए क्वालिफाई कर लिया.
पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए क्वालिफायर मुकाबले में पाकिस्तान की टीम मुकाबले में कहीं नहीं टिकी. डच टीम ने बेहतरीन आक्रमण करते हुए हॉफ टाइम तक पाकिस्तान पर 4-0 की बढ़त बना ली. इसके बाद फिर पाकिस्तान खेल में वापसी नहीं कर सका. नीदरलैंड्स की ओर से मिंक वैन डेर वीरडेन, ब्योर्न केलरमैन, मिर्को प्रुइजर,टे रेंस पिएटर्स और जिप जैनसेन ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए गोल दागे. इन खिलाड़ियों के आगे पाकिस्तान की एक न चली. पाकिस्तान की ओर से एक मात्र गोल रिजवान अली ने किया.
पाकिस्तान हॉकी टीम का ओलिंपिक खेलों में ठीकठाक प्रदर्शन रहा है. पाकिस्तान ने साल 1960, 1968 और 1984 में ओलिंपिक का खिताब जीतने में सफल रही. पाकिस्तान ने अंतिम बार साल 1962 में ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था. उसके बाद पाकिस्तान की हॉकी ओलिंपिक में कोई भी पदक नहीं जीत पाई है. अुब इस हार के बाद पाकिस्तान की टीेम टोक्यो ओलिंपिक में नहीं खेल पाएगी.
पाकिस्तान हॉकी टीम के खिलाड़ी राशिद महमूद ने इस पर निराशा जताते हुए कहा कि ये हमारी टीम के लिए बहुत बुरा दिन है. हमने ओलिंपिक में खेलने का मौका गंवा दिया. हम दूसरे मुकाबले में अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए और डट टीम ने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया. इससे पहले शनिवार को खेले गए पहले क्वालिफायर में दोनों टीमें 4-4 से बराबरी पर रही थीं.
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…
IPL Facts: आईपीएल 2008 के अपने डेब्यू मैच में ईशांत शर्मा ने पहली ही गेंद…
K-9 डॉग स्क्वाड और फायर-फाइटिंग रोबोट्स के जुड़ने से ओडिशा की फायर सर्विसेज पहले से…
मामला बरेली का है जहां मोहल्ला हुसैन बाग में रहने वाले अफसर अली ने बताया…