Advertisement
  • होम
  • खेल
  • फिर से हुई पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, नेपाल ने किया चारों खाने चित्त

फिर से हुई पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, नेपाल ने किया चारों खाने चित्त

सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं, जहां नेपाल ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की

Advertisement
फिर से हुई पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, नेपाल ने किया चारों खाने चित्त
  • December 17, 2024 11:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 32 seconds ago

नई दिल्ली : महिला अंडर-19 एशिया कप टी20 टूर्नामेंट का आगाज 15 दिसंबर को हुआ था। सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं, जहां नेपाल ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ नेपाल ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली, जबकि पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज में दोनों मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 104 रन बनाए थे, लेकिन नेपाल ने एक ओवर शेष रहते 6 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया।

पूजा महातो को मिला प्लेयर ऑफ द मैच

नेपाल की कप्तान पूजा महातो को उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पूजा ने गेंदबाजी में 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए और फिर बल्लेबाजी में 47 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए कोमल खान ने 38 रन और महम अनीस ने 29 रन बनाए, जो टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में सहायक साबित हुए।

पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर

महिला अंडर-19 एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप बी में रखा गया था। भारत पहले ही पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा चुका था। पाकिस्तान को सुपर-4 में जगह बनाने के लिए नेपाल पर हर हाल में जीत दर्ज करनी थी, लेकिन नेपाल की जीत ने उन्हें सुपर-4 स्टेज में पहुंचा दिया। ग्रुप ए में श्रीलंका, बांग्लादेश और मलेशिया शामिल हैं, जिसमें श्रीलंका ने 2 मैचों में एक जीत के साथ टॉप स्थान हासिल किया है। बांग्लादेश और मलेशिया का मैच बाकी है और नेट रन रेट के आधार पर संभावना है कि श्रीलंका और बांग्लादेश सुपर-4 में पहुंचेंगे।

Read Also : रोहित-गंभीर के रिश्ते हुए खराब, इस पूर्व खिलाड़ी ने किया दावा

Advertisement