ICC: नए वर्ल्ड कप शेड्यूल से पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, जानिए वजह

नई दिल्ली. आईसीसी ने आगे होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल को जारी कर दिया है. शेड्यूल जारी होने के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल पाक ने कुछ मैच के वेन्यू को बदलने की मांग उठाई थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका है. पाक की वेन्यू बदलने की […]

Advertisement
ICC: नए वर्ल्ड कप शेड्यूल से पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, जानिए वजह

SAURABH CHATURVEDI

  • June 27, 2023 8:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली. आईसीसी ने आगे होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल को जारी कर दिया है. शेड्यूल जारी होने के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल पाक ने कुछ मैच के वेन्यू को बदलने की मांग उठाई थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका है.

पाक की वेन्यू बदलने की मांग हुई खारिज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैचों के वेन्यू को बदलने की मांग उठाई थी, लेकिन आईसीसी ने इसको खारिज कर दिया है. पाक को अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में और कंगारू टीम के खिलाफ बेंगलुरू में खेलना है. पाकिस्तान इन दोनों मैचों के वेन्यू को आपस में बदलना चाहता था, जो कि हो नहीं सका.

15 अक्टूबर को गुजरात में भारत-पाक मुकाबला

भारत वनडे वर्ल्ड कप में अपनी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई की फिल्ड से करेगा. चिर प्रतिद्वंदी एवं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया 15 अक्टूबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने उतरेगी. बता दें कि टीम इंडिया अपना पहला क्वालीफायर मुकाबला 2 नवंबर को मुंबई में खेलेगी, वहीं दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 11 नवंबर को बेंगलुरु में होगा.

19 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा. अब आईसीसी ने वर्ल्ड कप के पूरे शेड्यूल को जारी कर दिया है. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत को ग्रुप स्टेज के अपने सारे 9 मुकाबले अलग-अलग स्थानों पर खेलना है.

वर्ल्ड कप में भारत के मुकाबलों का शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम क्वालीफायर, 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम क्वालीफायर, 11 नवंबर, बेंगलुरु

Advertisement