नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के पहले बीसीसीआई ने अपने टीम की नई जर्सी लांच कर दी है। वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम की भी नई जर्सी में एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। फैंस द्वारा इस जर्सी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। […]
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के पहले बीसीसीआई ने अपने टीम की नई जर्सी लांच कर दी है। वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम की भी नई जर्सी में एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। फैंस द्वारा इस जर्सी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T-20 World Cup 2022) का आयोजन 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाला है। टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के बीसीसीआई ने हाल ही में भारतीय टीम के नई जर्सी को लांच किया है। वहीं सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो नई जर्सी में दिखाई दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेट फैंस ने इसके खराब डिजाइन की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कोसना शूरू कर दिया है। हालांकि नई जर्सी को लेकर अभी पीसीबी की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है।
टीम इंडिया को अगले महीनें ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर को होगा, वहीं भारत को अपना पहला चिर प्रतिद्ंवदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम को इस महत्वपूर्ण श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर पर ही टी-20 सीरीज खेलनी है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ठीक पहले बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के लिए नई जर्सी को लांच कर दिया है। नीले रंग की इस जर्सी में खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी काफी बेहतरीन दिखाई दे रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी की गई इस तस्वीर में भारत के बेस्ट ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं। ये नई जर्सी नीले रंग की है, जिसको बायजूस (BYJUS) स्पॉन्सर कर रहा है। गौरतलब है कि बायजूस काफी लंबे समय से टीम इंडिया को स्पॉन्सर कर रही है।
T-20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने लांच की नई जर्सी, नए कलेवर में दिखेंगे भारतीय खिलाड़ी