पाकिस्तान क्रिकेट: रमीज रजा के इस्‍तीफा देने के बाद पीसीबी में हुआ उलटफेर, नया चेयरमैन हुआ अनाउंस

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बदलाव का सिलसिला जारी है. दरअसल रमीज रजा के चेयरमैन पद से इस्‍तीफा देने के बाद पाकिस्‍तान बोर्ड में खलबली मची हुई है. वहीं सैयद मोहसिन रजा नकवी को सर्वसम्मति और निर्विरोध पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है. वे पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के 37वें चैयरमेन होंगे. वहीं लाहौर के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक हुई, जिसमें सैयद मोहसिन रजा नकवी के नाम पर मुहर लगी।

बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में सैयद मोहसिन रजा नकवी के नाम पर लगी मुहर

आपको बता दें कि पीसीबी अध्‍यक्ष शाह खावर ने बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की मीटिंग की अध्‍यक्षता की. वहीं पीसीबी चेयरमैन के चुनाव के लिए शाह खावर चुनाव आयुक्‍त और अंतरिम पीसीबी अध्‍यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इस तरह पिछले एक सालों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चौथी बार चैयरमेन मिला है. वहीं रमीज राजा के बाद अब जाकर पीसीबी को स्‍थानीय चेयरमैन मिला है।

रमीज रजा के बाद शुरू हुआ बदलाव का सिलसिला

बता दें कि रमीज रजा ने दिसंबर 2022 में पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. रमीज रजा के इस्‍तीफे देने के बाद नजम सेठी को चेयरमैन की कुर्सी मिली, लेकिन बदलाव का सिलसिसा यहीं नहीं रूका. पिछले साल जुलाई महीने में नजम सेठी की जगह जका अशरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमेन बने. वहीं सैयद मोहसिन रजा नकवी पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के अब 37वें चैयरमेन होंगे।

यह भी पढ़ें-

Jharkhand: चंपई सोरेन ने ली झारखंड के 12वें सीएम पद की शपथ, सत्यानंद भोक्ता और आलमगीर आलम बने मंत्री

Tags

Cricket Newspakistan cricket boardpcbpcb chairmansports newssyed mohsin raza naqviक्रिकेट न्यूजपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपीसीबीपीसीबी चैयरमेनसैयद मोहसिन रजा नकवी
विज्ञापन