नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बदलाव का सिलसिला जारी है. दरअसल रमीज रजा के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद पाकिस्तान बोर्ड में खलबली मची हुई है. वहीं सैयद मोहसिन रजा नकवी को सर्वसम्मति और निर्विरोध पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है. वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 37वें चैयरमेन होंगे. वहीं लाहौर के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक हुई, जिसमें सैयद मोहसिन रजा नकवी के नाम पर मुहर लगी।
आपको बता दें कि पीसीबी अध्यक्ष शाह खावर ने बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की मीटिंग की अध्यक्षता की. वहीं पीसीबी चेयरमैन के चुनाव के लिए शाह खावर चुनाव आयुक्त और अंतरिम पीसीबी अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इस तरह पिछले एक सालों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चौथी बार चैयरमेन मिला है. वहीं रमीज राजा के बाद अब जाकर पीसीबी को स्थानीय चेयरमैन मिला है।
बता दें कि रमीज रजा ने दिसंबर 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. रमीज रजा के इस्तीफे देने के बाद नजम सेठी को चेयरमैन की कुर्सी मिली, लेकिन बदलाव का सिलसिसा यहीं नहीं रूका. पिछले साल जुलाई महीने में नजम सेठी की जगह जका अशरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमेन बने. वहीं सैयद मोहसिन रजा नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अब 37वें चैयरमेन होंगे।
Jharkhand: चंपई सोरेन ने ली झारखंड के 12वें सीएम पद की शपथ, सत्यानंद भोक्ता और आलमगीर आलम बने मंत्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…