Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पाकिस्तान के गेंदबाजों ने तोड़ा 20 साल पुराना घटिया रिकॉर्ड

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने तोड़ा 20 साल पुराना घटिया रिकॉर्ड

नई दिल्ली: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मुल्तान के स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान बॉलरो की जम के धुलाई किया.

Advertisement
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने तोड़ा 20 साल पुराना घटिया रिकॉर्ड
  • October 10, 2024 9:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मुल्तान के स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान बॉलरो की जम के धुलाई किया. बता दें कि पहले पारी में पाकिस्तान टीम ने 556 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम बैटिंग करने उतरी और घातक बल्लेबाजीं का नजारा दिखाते हुए इंग्लैंड की टीम 7 विकेट खोकर 823 रन ठोक डाले, जिसमें हैरी ब्रूक ने तिहरा और जो रूट ने दोहरा शतक लगाया.

टूटा पुराना घटिया रिकॉर्ड

एक समय पर पाकिस्तान दुनिया की बेहतरीन गेंदबाजी यूनिट मानी जाती थी. पहले पाकिस्तान के बॉलरो का सामना करने में बल्लेबाजों के पसीने छुट जाते थे, लेकिन अब पाकिस्तान के गेंदबाजों के पसीने छुट जा रहे है, पाकिस्तान के गेंदबाजों द्वारा 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया गया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार गेंदबाजी में ऐसा हुआ है, जहां पर एक या दो नहीं बल्कि 6 गेंदबाजों ने एक ही पारी में 100 या उससे ज्यादा रन दिए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम था. शाहीन शाह अफरीदी 120 नसीम शाह 157 अबरार अहमद बिना विकेट लिए 174 रन लुटाए है. आमिर जमाल 118 और आगा सलमान ने 118 रन लुटाए है. बता दें कि यह मैच पाकिस्तान में खेला जा रहा है. घरेलू पिचेस पर पाकिस्तान के बॉलरो ने दिल खोलकर रन लुटाए है.

मुल्तान के इसी पिच पर इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 21 ओवर मेडन फेंके थे और पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 150 ओवरों में सिर्फ एक ओवर ही मेडन फेंक पाए, इसका नतीजा यह रहा कि इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर 823 रन ठोक डाले और 267 रन की बढ़त ले डाली. दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी, जिसमें सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक बिना खाता खोले ही आउट हो गए, दिन के अंत तक पाकिस्तान टीम की स्थिति खराब रही. 6 विकेट गवांकर 152 रन बनाए है. अभी भी पाकिस्तान की टीम115 रन पीछे है. क्रीज पर अभी सलमान अली 41 और आमिर जमाल 27 रन बनाकर नाबाद है.

ये भी पढ़ेः-नवरात्रि के आठवें दिन इस सरल तरीके से करें मां महागौरी की विधि विधान से पूजा, जानिए महत्व और कथा

Advertisement