पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मिकी ऑर्थर ने भी बाबर और विराट कोहली की तुलना करते हुए कहा था कि बाबर आजम इस समय शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह इस उम्र में भी विराट कोहली की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं
नई दिल्ली. पाकिस्तान के मौजूदा दौर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बाबर आजम ने अपने और विराट कोहली के बीच की जा रही तुलना को खारिज करते हुए कहा है कि कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. बता दें कि बाबर आजम और कोहली की तुलना की जाती रही है और यहां तक कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मिकी ऑर्थर ने भी बाबर और विराट कोहली की तुलना करते हुए कहा था कि बाबर आजम इस समय शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह इस उम्र में भी विराट कोहली की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं.
एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए बयान में उन्होंने कहा ‘यह तुलना कोच की निजी राय है लेकिन कोहली के साथ अभी तुलना करना सही नहीं है. शायद शुरुआती करियर के मेरे आंकड़े कोहली के साथ मिलते हों लेकिन वह विश्व के नंबर एक और सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और ऐसा बनने के लिए मुझे भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए उच्च दर्जे का अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’ आजम ने बताया कि मैं क्रिकेट के शुरूआती दिनों से एबी डीविलियर्स की बल्लेबाजी को देखना पसंद करता था. मौजूदा समय में वह विराट कोहली और हाशिम अमला की बल्लेबाजी देखना पसंद करते हैं. बाबर ने इस साल कुल 18 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने चार शतकों की मदद से 872 रन बनाए. वहीं, उनकी वनडे करियर की बात करें तो, बाबर ने अब तक सिर्फ 36 एकदिवसीय मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतकों की मदद से 1758 रन बनाए
पाकिस्तान टीम का वनडे में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, उसने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा किया था, इसका श्रेय बाबर आजम को भी जाता है.
क्या सच में स्टार्क की इस खतरनाक गेंद पर सचिन तेंदुलकर भी हजार बार आउट हो जाते?
India vs Sri Lanka, 1st T20 Match Live Cricket Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण
https://youtu.be/B1fqiLLT33E