• होम
  • खेल
  • PAK vs ENG: इंग्लैंड से बुरी तरह हारा पाकिस्तान, घर में 0-3 से मिली मात

PAK vs ENG: इंग्लैंड से बुरी तरह हारा पाकिस्तान, घर में 0-3 से मिली मात

नई दिल्ली। इंग्लैंड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर थी। इस श्रृंखला के तीसरे और आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी थी। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार […]

Team India
inkhbar News
  • December 20, 2022 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। इंग्लैंड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर थी। इस श्रृंखला के तीसरे और आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी थी। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है।

इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को कराची में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी मात दी। इस जीत के साथ ही अंग्रेजों ने इस श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी के घर में मात देकर ये ऐतिहासिक जीत दर्ज किया है।

पाक का किला है कराची

गौरतलब है कि कराची नेशनल स्टेडियम पाकिस्तान का किला माना जाता था। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज रेहान ने तीसरे दिन बेहतरीन गेंदबाजी की और तीन दिनों में ही इस खेल को समाप्त कर दिया। बता दें कि कराची नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने 45 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनकी ये ओवरऑल तीसरी और पिछले 15 सालों में पहली हार है।

डेब्यू मैच में चटकाए 7 विकेट

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टीम के युवा गेंदबाज रेहान अहमद ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए और इसी के साथ इन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। रेहान ने पहले पारी में 2 विकेट हासि किया था, ऐसे में इन्होंने डेब्यू मैच में 7 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट किया।

रेहान ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

गौरतलब है लिक रेहान अहमद का ये डेब्यू मैच था, नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना में हुए इस मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट चटकाए। इसी के साथ रेहान सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू में 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए है। दरअसल उनकी उम्र मैच के दौरान 18 साल 126 दिनों की है।

Cricket: बाबर ने की पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी, कोहली हैं पीछे

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार को टेस्ट मैच में नहीं मिला मौका, दिया ये चौंकाने वाला बयान