Inkhabar logo
Google News
पाकिस्तान ने बिना कप्तान के 4 टीमों का किया ऐलान, इन प्लेयर्स को मिली जगह

पाकिस्तान ने बिना कप्तान के 4 टीमों का किया ऐलान, इन प्लेयर्स को मिली जगह

नई दिल्ली: पाकिस्तानी टीम को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ नवंबर-दिसंबर में वनडे और टी20 सीरीज खेलनी हैं. इसको ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चार टीमों का ऐलान किया है. वहीं पीसीबी ने चारों स्क्वाड में किसी भी प्लेयर को कप्तान नहीं बनाया है. आपको बता दें कि बाबर आजम ने कुछ समय पहले ही लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी छोड़ दी थी. पीसीबी के मुताबिक पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी रविवार को लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे, जिसमें नए कप्तान के बारे में बताया जाएगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरा 4-18 नवंबर तक चलेगा, जबकि जिम्बाब्वे में 24-5 दिसंबर तक मैच खेले जाएंगे.

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में बाबर आजम, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी को हटा दिया गया था. अब वनडे टीम में तीनों प्लेयर्स की वापसी हुई है, लेकिन जिम्बाब्वे में खेले जाने वाले मैच में इन्हें रेस्ट दिया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैचों के लिए मोहम्मद रिजवान उपस्थित रहेंगे. वनडे टीम में अनकैप्ड खिलाड़ियों में सैम अयूब, मुहम्मद इरफान खान, आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, फैसल अकरम और हसीबुल्लाह का नाम शामिल हैं. वहीं आगा सलमान और जहांदाद खान पहली बार टी20 टीम में शामिल हुए हैं.

🚨 Announcing Pakistan's squads for the Australia and Zimbabwe tours 🚨

Read more ➡️ https://t.co/vzc7iFBINJ#AUSvPAK | #ZIMvPAK pic.twitter.com/l66VW259EA

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 27, 2024

वनडे टीम

हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम, आमिर जमाल, हारिस रऊफ, कामरान गुलाम, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, फैसल अकरम।

टी20 टीम

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अराफात मिन्हास, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, सुफियान मोकीम, उस्मान खान, बाबर आजम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी।

इस धनतेरस इन राशियों पर होगी भगवान कुबेर की कृपादृष्टि, धन-सम्पदा में होगी बरकत, हर कार्य में मिलेगी सफलता

Tags

australiababarBabar AzamCaptainCricket Newspakistan cricketpakistan cricket teampakistan cricket team captainpakistan odi squadPakistan squadspakistan t20 squadsPakistan vs Australiapakistan vs zimbabwepcbshaheen afridizimbabwe
विज्ञापन