Advertisement

PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाक और इंग्लैंड की होगी भिड़ंत, अंग्रेजों ने बनाया खास प्लान

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में दो फाइनलिस्टों का नाम तय हो गया है। एडिलेड में जैसे ही इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया वैसे ही फाइनल में भिड़ने वाली दो टीमों का पता चल गया। पाकिस्तान पहले ही इस महामुकाबले के लिए जगह बना […]

Advertisement
PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाक और इंग्लैंड की होगी भिड़ंत, अंग्रेजों ने बनाया खास प्लान
  • November 12, 2022 10:18 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में दो फाइनलिस्टों का नाम तय हो गया है। एडिलेड में जैसे ही इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया वैसे ही फाइनल में भिड़ने वाली दो टीमों का पता चल गया। पाकिस्तान पहले ही इस महामुकाबले के लिए जगह बना चुकी थी ऐसे में 13 नवंबर यानी कल मेलबर्न में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीत के लिए अंग्रेजों ने खास प्लान तैयार किया है।

ऐसे दोनों टीमें पहुंची फाइनल

ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड कप का फाइनल आयोजन कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। 13 नवंबर यानी रविवार को होने वाली इस खिताबी जंग में इंग्लैंड और हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। जहां एक ओर बाबर सेना न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना पाई वहीं अंग्रेजों ने भारत के दोबारा वर्ल्ड कप जीतने के सपने को तोड़ते हुए यहां के लिए क्वालीफाई किया। फाइनल खिताब अपने नाम करने के लिए इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट ने खास प्लान तैयार किया है।

मलाल औऱ वुड हुए थे चोटिल

इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने बताया कि, पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में डेविड मलाल और मार्क वुड की उपलब्धता पर विचार किया जाएगा। बता दें कि सुपर -12 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ ये दोनों ही खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। भारत के खिलाफ टीम में उनकी जगह क्रिस जॉर्डन और फिल्ट साल्ट को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया था।

टीम को मिला काफी कम समय

कोच मॉट ने आगे कहा कि, ‘ सेमीफाइनल के बाद टीम को तैयारी करने के लिए बहुत ही कम समय मिला है। हमें काफी लंबी यात्रा करनी पड़ी और एक प्रैक्टिस सेशन के बाद सीधा फाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर उतरना है। चोटिल खिलाड़ियों के पास उबरने के लिए ज्यादा समय नहीं है हालांकि उनके ठीक होने की उम्मीद है। दोनों ही शानदार खिलाड़ी हैं जो बीते कुछ समय से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Advertisement