नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड और बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान के बीच होने वाला है। दोनों ही टी-20 की बेहतरीन टीमों में से एक हैं। ऐसे में फाइनल का मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। हाल ही में बाइलेट्रल सीरीज का हुआ था […]
नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड और बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान के बीच होने वाला है। दोनों ही टी-20 की बेहतरीन टीमों में से एक हैं। ऐसे में फाइनल का मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की बाईलेट्रल सीरीज का आयोजन किया गया था। इसका मतलब दोनों ही टीमों हाल ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का अनुभव प्राप्त है।
अगर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुई पिछली बाईलेट्रल सीरीज के साथ मैचों को जोड़ दिया जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 28 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इन 28 मैचों में 18 मुकाबलों का नतीजा इंग्लैंड के पक्ष में तो वहीं 9 मैचों का नतीजा पाकिस्तान के पक्ष में रहा है। जबकि 1 टी-20 मुकाबले का नतीजा नहीं निकल पाया है।
इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने बताया कि, पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में डेविड मलाल और मार्क वुड की उपलब्धता पर विचार किया जाएगा। बता दें कि सुपर -12 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ ये दोनों ही खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। भारत के खिलाफ टीम में उनकी जगह क्रिस जॉर्डन और फिल्ट साल्ट को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया था।
बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। शुरूआती दो मुकाबले के बाद जिस तरह से टीम ने वापसी की है वो वाकई में काबिलेतारीफ है और इस समय पाक टीम वर्ल्ड कप जीत की प्रबल दावेदार बन गई है।
जोस बटलर(कप्तान), एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक्स, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, सैम कुरेन और क्रिस वोक्स।
बाबर आजम(कप्तान), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हैरिस शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैरिस राउफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम।
Team India: पंत-कार्तिक की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, खतरनाक विकेटकीपिंग में है माहिर
PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाक और इंग्लैंड की होगी भिड़ंत, अंग्रेजों ने बनाया खास प्लान