PAK vs ZIM: नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सीनियर खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया आना आरम्भ हो गई है। हर बीतते दिन के बाद एक नई प्रतिक्रिया का आना आम हो गया है। जहां एक ओर पाकिस्तान को भारतीय खिलाड़ियों ने धूल चटाई वहीं दूसरी ओर जिम्बाब्वे नें भी पटकी […]
नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सीनियर खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया आना आरम्भ हो गई है। हर बीतते दिन के बाद एक नई प्रतिक्रिया का आना आम हो गया है। जहां एक ओर पाकिस्तान को भारतीय खिलाड़ियों ने धूल चटाई वहीं दूसरी ओर जिम्बाब्वे नें भी पटकी लगाकर पाकिस्तान की राहें मुश्किल कर दी हैं। इन दो अहम हारों के बाद पाकिस्तान को अपने इस अहम खिलाड़ी की कमी खल रही है, दिग्गज खिलड़ियों का कहना है कि इस खिलाड़ी की मौजूदगी भारत एवं जिम्बाब्वे से मिली को हार को जीत में तब्दील कर देती।
विश्व के सबसे तेज़ गेंदबाज एवं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने पहले ही सूचित किया था कि, एवरेज खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे तो एवरेज परिणाम ही देखने को मिलेंगे। उन्होने लगातार टीम के चयन पर उंगली उठाई थीं।फलस्वरूप परिणाम हार के रूप में देखने को मिला। साथी ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने भी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि मौजूदा टीम में कोई भी सीनियर खिलाड़ी न होना पाकिस्तान के हारने की मुख्य वजह है।
उन्होने पाकिस्तान के अहम बल्लेबाज शोएब मलिक का नाम लेते हुए कहा कि शोएब मलिक की मौजूदगी इन दोनों हारों को जीत में बदल देती न सिर्फ हम जिम्बाब्वे से जीतते बल्कि भारत को भी परास्त करने में सक्षम होते।
एशिया कप से अब तक पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म की फार्म जैसे कही खो गई है। वह दहाई का आंकड़ा पार करने में भी सक्षम नहीं हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि यदि बाबर आज़म को फार्म में वापसी करनी है तो उन्हे अपने डाउन में परिवर्तन करना होगा। खराब फार्म से जूझने के बाद भी बाबर आज़़म लगातार ओपनिंग ही कर रहे हैं जहां वह बेहतर परफॉर्मेंस देने में नाकाम साबित हो रहे हैं। आने वाले समय में पाकिस्तान को यदि सेमीफाइनल तक पहुंचना है तो उसे अपने सारे मैच जीतने होंगे तथा साथ ही भारत और साउथ अफ्रीका के मैच में भारत की जीत की आशा भी करनी होगी।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव