नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, इस बड़े महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनलिस्ट के रूप में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम ने जगह बनाई है। 7.30 बजे शुरू होगा मुकाबला एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यूएई के इंटरनेशनल क्रिकेट […]
नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, इस बड़े महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनलिस्ट के रूप में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम ने जगह बनाई है।
एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यूएई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान नाम श्रीलंका का ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 7.30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए सिक्का मैच शुरू होने से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजे उछाला जाएगा। टूर्नामेंट के इस पड़ाव में दोनों टीमे अपना बेस्ट प्लेइंग-11 उतारेंगी। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एक मिनी फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है जिसमें मेजबान श्रीलंका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।
एशिया कप 2022 में सुपर-4 राउंड के अंतिम मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को शुक्रवार को खेले गए मैच में 5 विकेट से हराया था। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम दुबई में ही खेले गए मैच में महज 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान ने ही बनाए और 30 रन का योगदान दिया। वहीं श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने 3 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद श्रीलंका सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (55) के अर्धशतक की बदौलत 17 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद हसनैन और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, असिथ फर्नांडो, दिलशान मधुशंका, चामिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा।
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, हैरिस रऊफ, हसनैन, शादाब खान, नसीम शाह।
Shahid Afridi: शाहिद अफरीदी ने तिरंगे को लेकर किया बड़ा खुलासा, भारत बनाम पाक मुकाबले की थी ये घटना
Asia Cup 2022: एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज, जानिए पाक और श्रीलंका में कौन है जीत का प्रबल दावेदार?