नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड का अंतिम मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच में खेला गया। इस मैच में एक मजेदार वाकिया हुआ. दरअसल, श्रीलंका की पारी के 16वें ओवर में पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के कहने पर अंपायर ने रिव्यू ले लिया, जिसके बाद बाबर आजम यह कहते हुए दिखाई दिए कि, ‘कप्तान तो मैं हूं.. उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि पाकिस्तान की ओर से 16वां ओवर हसन अली कर रहे थे. उनकी पहली गेंद पाथुम निसंका के बल्ले के करीब से होते हुए विकेटकीपर रिजवान के हाथों में चली गई. यहां रिजवान ने जोरदार अपील की. जब अंपायर ने आउट नहीं दिया तो रिजवान ने रिव्यू का इशारा कर दिया. इसके बाद अंपायर ने अपने फैसले को रिव्यू के लिए आगे भेज दिया. हालांकि नियमों के अनुसार, कप्तान के इशारे के बाद ही अंपायर अपने फैसले को रिव्यू के लिए भेज सकते हैं. लेकिन यहां अंपायर ने पाक कप्तान के बिना कहे ही रिव्यू दे दिया. इसी पर बाबर ने यह हैरानी भरा रिएक्शन दिया. आखिरी में पाक टीम का यह रिव्यू भी बर्बाद गया.
पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 122 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 17 ओवर में ही पांच विकेट खोकर 124 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज कीय़ श्रीलंका की तरफ से निसांका ने 48 गेंद खेलकर नाबाद 55 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का जड़ा। इसके अलावा भानुका राजपक्षे 24 रन और कप्तान दासुन शनाका ने 16 गेंद में 21 रन बनाए। श्रीलंका की टीम सुपर चार चरण में अजेय रही।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…