नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड का अंतिम मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच में खेला गया। इस मैच में एक मजेदार वाकिया हुआ. दरअसल, श्रीलंका की पारी के 16वें ओवर में पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के कहने पर अंपायर ने रिव्यू ले लिया, जिसके बाद बाबर […]
नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड का अंतिम मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच में खेला गया। इस मैच में एक मजेदार वाकिया हुआ. दरअसल, श्रीलंका की पारी के 16वें ओवर में पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के कहने पर अंपायर ने रिव्यू ले लिया, जिसके बाद बाबर आजम यह कहते हुए दिखाई दिए कि, ‘कप्तान तो मैं हूं.. उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/cricketfanvideo/status/1568295957133160449?s=20&t=u3SPL07lYrQCKqBL39x_Tg
बता दें कि पाकिस्तान की ओर से 16वां ओवर हसन अली कर रहे थे. उनकी पहली गेंद पाथुम निसंका के बल्ले के करीब से होते हुए विकेटकीपर रिजवान के हाथों में चली गई. यहां रिजवान ने जोरदार अपील की. जब अंपायर ने आउट नहीं दिया तो रिजवान ने रिव्यू का इशारा कर दिया. इसके बाद अंपायर ने अपने फैसले को रिव्यू के लिए आगे भेज दिया. हालांकि नियमों के अनुसार, कप्तान के इशारे के बाद ही अंपायर अपने फैसले को रिव्यू के लिए भेज सकते हैं. लेकिन यहां अंपायर ने पाक कप्तान के बिना कहे ही रिव्यू दे दिया. इसी पर बाबर ने यह हैरानी भरा रिएक्शन दिया. आखिरी में पाक टीम का यह रिव्यू भी बर्बाद गया.
"Captain mai hu, mujh sy to pocho"😭😂#PAKvsSLhttps://t.co/hyynHFx6kg
— Biya💫💞 (@crickycraze7) September 9, 2022
पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 122 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 17 ओवर में ही पांच विकेट खोकर 124 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज कीय़ श्रीलंका की तरफ से निसांका ने 48 गेंद खेलकर नाबाद 55 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का जड़ा। इसके अलावा भानुका राजपक्षे 24 रन और कप्तान दासुन शनाका ने 16 गेंद में 21 रन बनाए। श्रीलंका की टीम सुपर चार चरण में अजेय रही।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना