Inkhabar logo
Google News
PAK vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को झटका, आयरलैंड ने पहले टी20 में बुरी तरह रौंदा

PAK vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को झटका, आयरलैंड ने पहले टी20 में बुरी तरह रौंदा

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट को तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है। इस सीरीज़ के लिए पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के दौरे पर है। सीरीज़ के पहले ही मैच में आयरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान की बैंड बजा दी। टी20 के इतिहास में आयरलैंड ने पहली बार पाकिस्तान को हरा दिया। इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले दोनों के बीच महज एक मुकाबला खेला गया था, जिसे पाकिस्तान ने जीता था।

जीत दर्ज कर आयरलैंड ने रचा इतिहास

183 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। टीम ने पहला विकेट कप्तान पॉल स्टर्लिंग के रुप में खो दिया। वह दूसरे ओवर में 14 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। फिर टीम को दूसरा झटका 5वें ओवर की पहली बॅाल पर लोर्कन टकर के रूप में लगा, जो महज 04 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एंड्रयू बालबर्नी और हैरी टेक्टर की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 77 (52 गेंद) रनों की साझेदारी कर टीम को स्थिर रखा। इस पार्टनरशिप का अंत 13वें ओवर में हैरी टेक्टर के विकेट से हुआ, जो 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद टीम ने चौथा विकेट जॉर्ज डॉकरेल के रूप में गंवाया, जो 12 बॅाल में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हो गए। फिर टीम को पांचवां झटका शानदार पारी खेल रहे एंड्रयू बालबर्नी के रूप में लगा। बालबर्नी ने 55 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन स्कोर बनाए। इसके बाद कर्टिस कैम्फर और गैरेथ डेलानी ने छठे विकेट के लिए 16 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया।

यह भी पढ़े-

बेंगलुरू ने जीत के साथ जिंदा रखी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाए, जानें अंक तालिका में अब कौन सी टीम कहां

Tags

Babar AzamCricketinkhabarIPL 2024Ireland defeat PakistanIreland vs PakistanIreland vs Pakistan T20 international seriesPAK vs IREPAK vs IRE 1st T20IPAK vs IRE 1st T20I 1st t20i Highlightssports newsआईपीएल 2024पाकिस्तान बनाम आयरलैंडपाकिस्तान बनाम आयरलैंड पहला टी20
विज्ञापन