PAK vs HK: शारजाह में आज पाकिस्तान को चुनौती देगा हांगकांग, जानिए वेदर-पिच रिपोर्ट और प्लेइंग-11

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में आज यानि शुक्रवार को पाकिस्तान और हांगकांग के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है। यह मैच दोनो टीमों के लिए करो या मरो का मैच होगा क्योंकि इस मुकाबले में जीतने वाली टीम आगे होने वाले सुपर-4 के मैच के लिए क्वालीफाई करेगी और हारने वाली टीम एशिया कप जैसे बड़े महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। यह मैच दुबई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार 7.30 बजे शुरू होगा और टॉस का सिक्का मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले यानि 7.00 उछाला जाएगा। ऐसे में इस मैच के दौरान मौसम और पिच की बड़ी भूमिका हो सकती है।

पिच का ऐसा रहेगा बर्ताव

यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच अक्सर बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है, जिसमें बैट्समैन को काफी मदद मिलती है। इसी के साथ ये पिच गेंदबाजों के लिए भी मददगार साबित होगी। हालांकि दोनो टीमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। बता दें कि इस पिच का एवरेज स्कोर 160 से 170 के है। इस लिहाज से जो भी टीम 170 से ज्यादा रन बना लेती है वो मैच में अच्छी स्थिति में आ जाएगी।

ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

यूएई के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले इस नॉकआउट मुकाबले में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। स्थानिय मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं हवा की रफ्तार 10km प्रतिघंटे की रहने वाली है। जबकि आद्रता 46 फीसदी होगी। मैच के दौरान आकाश बिल्कुल साफ रहेगा।

यहां होगा मैच का सीधा प्रसारण

पाकिस्तान और हांगकांग के बीच यह मैच यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा जो स्थानीय समयानुसार 7.30 बजे शुरू होगा इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। वहीं मैच की स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर लाइव देखी जा सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI

मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (c), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह,. शादाब खान, आसिफ अली, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद नवाज, हारिस रउफ।

हांगकांग की संभावित प्लेइंग XI

निजाकत खान (c), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, जीशान अली, स्कॉट मैक्केकनी, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजनाफर, अरशद मोहम्मद, एहसान खान।

SL vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की दो विकेट से रोमांचक जीत, कुसल मेंडिस बने प्लेयर ऑफ द मैच

Asia Cup 2022: एशिया कप से बांग्लादेश का पत्ता साफ, सुपर-4 में पहुंची श्रीलंका

Tags

#achu bakra vs sheeshnag#all open kabaddi#ary kabaddi#asif baloch open kabaddi#dr waheed bijli open kabaddi#high power sheeshnag ka bazo#jatto ka shagrid betara baloch#javed jatto open kabaddi#javed jatto vs achu bakra#javed jatto vs n maloom
विज्ञापन