नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में आज यानि शुक्रवार को पाकिस्तान और हांगकांग के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है। यह मैच दोनो टीमों के लिए करो या मरो का मैच होगा क्योंकि इस मुकाबले में जीतने वाली टीम आगे होने वाले सुपर-4 के मैच के लिए क्वालीफाई करेगी और हारने वाली टीम एशिया कप जैसे बड़े महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। यह मैच दुबई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार 7.30 बजे शुरू होगा और टॉस का सिक्का मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले यानि 7.00 उछाला जाएगा। ऐसे में इस मैच के दौरान मौसम और पिच की बड़ी भूमिका हो सकती है।
यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच अक्सर बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है, जिसमें बैट्समैन को काफी मदद मिलती है। इसी के साथ ये पिच गेंदबाजों के लिए भी मददगार साबित होगी। हालांकि दोनो टीमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। बता दें कि इस पिच का एवरेज स्कोर 160 से 170 के है। इस लिहाज से जो भी टीम 170 से ज्यादा रन बना लेती है वो मैच में अच्छी स्थिति में आ जाएगी।
यूएई के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले इस नॉकआउट मुकाबले में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। स्थानिय मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं हवा की रफ्तार 10km प्रतिघंटे की रहने वाली है। जबकि आद्रता 46 फीसदी होगी। मैच के दौरान आकाश बिल्कुल साफ रहेगा।
पाकिस्तान और हांगकांग के बीच यह मैच यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा जो स्थानीय समयानुसार 7.30 बजे शुरू होगा इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। वहीं मैच की स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर लाइव देखी जा सकती है।
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (c), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह,. शादाब खान, आसिफ अली, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद नवाज, हारिस रउफ।
निजाकत खान (c), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, जीशान अली, स्कॉट मैक्केकनी, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजनाफर, अरशद मोहम्मद, एहसान खान।
SL vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की दो विकेट से रोमांचक जीत, कुसल मेंडिस बने प्लेयर ऑफ द मैच
Asia Cup 2022: एशिया कप से बांग्लादेश का पत्ता साफ, सुपर-4 में पहुंची श्रीलंका
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…