नई दिल्ली। कल ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा। टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने के लिए पाकिस्तान औऱ इंग्लैंड की टीम आमने सामने होंगी। भारत को इंग्लैंड से मिली 10 विकेट से बड़ी […]
नई दिल्ली। कल ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा। टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने के लिए पाकिस्तान औऱ इंग्लैंड की टीम आमने सामने होंगी। भारत को इंग्लैंड से मिली 10 विकेट से बड़ी हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खिताबी जंग कल दोपहर 1.30 बजे शुरू हो जाएगा। वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटा पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा। इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान महामुकाबले का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। दरअसल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास वर्ल्ड कप के सारे मैचों का प्रसारण करने के राइट हैं।
बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर भी लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
कोच मॉट ने आगे कहा कि, ‘ सेमीफाइनल के बाद टीम को तैयारी करने के लिए बहुत ही कम समय मिला है। हमें काफी लंबी यात्रा करनी पड़ी और एक प्रैक्टिस सेशन के बाद सीधा फाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर उतरना है। चोटिल खिलाड़ियों के पास उबरने के लिए ज्यादा समय नहीं है हालांकि उनके ठीक होने की उम्मीद है। दोनों ही शानदार खिलाड़ी हैं जो बीते कुछ समय से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
Team India: पंत-कार्तिक की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, खतरनाक विकेटकीपिंग में है माहिर
PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाक और इंग्लैंड की होगी भिड़ंत, अंग्रेजों ने बनाया खास प्लान