नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में बीते दिन यानी बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद स्टेडियम जमकर बवाल मचा। पाकिस्तान से रोमांचक मैच में हार के बाद अफगानी फैंस इस कदर आग बबूला हो गए कि उन्होंने स्टेडियम में तोड़फोड़ शुरू कर दी. अफगानी फैंस ने इस दौरान पाकिस्तानी दर्शकों पर भी कुर्सियां फेंक दी. पाकिस्तानी और अफगानी दर्शकों के बीच जमकर मारपीट की भी खबरें आई हैं.
बता दें कि शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में एक वक्त अफगानिस्तान जीत के करीब पहुंच गया था. लेकिन पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन बनाने थे और उसके पास महज एक विकेट बची हुई थी। यहां पर पाक के गेंदाबाज नसीम शाह ने दो गेंद पर दो छक्के जड़कर मैच को पाकिस्तान की झोली डाल दिया। इसी हार के साथ अफगानिस्तान की टीम एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचने की दौड़ से भी बाहर हो गई. बस इसी के बाद स्टेडियम में हंगामा शुरू हो गया था.
वहीं, खेले गए इस मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के खोकर 129 रन बनाए. इस दौरान इब्राहिम जादरान ने 37 गेंद खेलकर 35 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का जड़ा। ओपनर हजरतुल्लाह जजई ने 17 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली. राशिद खान अंत में 15 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, पाकिस्तान के लिए हैरिस रउफ ने 4 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए. नसीम शाह ने 4 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट झटका। नवाज, शादाब और हसनैन ने 1-1 विकेट मिला।
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 अब करणवीर का शो बन गया है. लेकिन…
प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा संभल में मस्जिद का सर्वे कोर्ट…