Inkhabar logo
Google News
3 साल 8 महीने बाद पाकिस्तानी टीम की घर में पहली टेस्ट जीत, स्पिन गेंदबाजों ने किया कमाल

3 साल 8 महीने बाद पाकिस्तानी टीम की घर में पहली टेस्ट जीत, स्पिन गेंदबाजों ने किया कमाल

नई दिल्ली:  पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हो रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मुल्तान स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां पर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 152 रन से हरा दिया है। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 297 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 144 रन पर ऑल आउट हो गई। बता दें कि पाकिस्तान की टीम का घर में 3 साल 8 महीने के लंबे इतंजार के बाद ये पहली टेस्ट जीत है।

पाकिस्तान ने किए बड़े बदलाव

पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ने शानदार वापसी किया है. इंग्लैंड पर 152 रन की जीत हासिल कर ली। बता दें कि पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की टीम ने कुछ अहम और बड़े बदलाव किया था। बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह जैसे बडे़ नामों को बाहर का रास्ता दिखाया था। इनकी जगह टीम में आए कामरान गुलाम, साजिद खान और नोमान अली टीम के जीत में नायक बने।

स्पिन गेंदबाजों का कमाल

इंग्लैंड की टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे। तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के आगे 297 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान के बॉलरों ने बैकफुट पर कर दिया। पहली पारी में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कामरान गुलाम की शतकीय पारी की मदद से 366 रन बनाए। वहीं जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम 291 रन पर ऑल आउट हो गई.

पाकिस्तान की टीम ने 75 रन की बढ़त ले लिया

पाकिस्तान की तरफ से ऑफ ब्रेक स्पिनर साजिद खान ने 7 विकेट झटके और पाकिस्तान की टीम ने 75 रन की बढ़त ले लिया। दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम महज 221 रन पर ही ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड की टीम को 297 रनों का लक्ष्य दिया। रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान के नोमान अली ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड की टीम ने घुटने टेक दिए और 144 रन पर ऑल आउट हो गए और पाकिस्तान टीम ने टेस्ट मैच को 152 रन से जीत हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में 8 विकेट झटके और टीम की जीत में योगदान दिया।

 

यह भी पढ़ें :-

बेंगलुरू टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम का सघंर्ष जारी, विराट कोहली के नौ हजार टेस्ट रन पूरे

Tags

inkhabarinkhabar hindiInkhabar Hindi News LIVEpak vs engPAK vs ENG Test series
विज्ञापन