नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पंत के फिट होने पर सवाल उठाया है।
भारतीय टीम इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर है। पहले टेस्ट मुकाबले के पहली इनिंग में पंत ने ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 45 गेंदों पर 46 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली, अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए है।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट ने कहा कि, ‘ पंत बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में वैसे खेल रहे थे जैसा की वो पसंद करते हैं। वो कुछ नया करने के चक्कर में आउट हो गए। मै हमेशा उनकी फिटनेस पर बोलता हुआ, क्योंकि वो हमेशा अनोखा शॉट खेलते हैं और कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। अगर पंत फिट होते तो उनके लिए ये शॉट खेलना आसान होता। निश्चित रुप से वो मोटे हैं, वो फिटनेस के मामले में उस स्तर के नीचे हैं, जहां उनको होना चाहिए। ‘
पहले इनिंग में भारतीय बल्लेबाजों ने स्कोर बोर्ड पर 404 रनों का विशाल रन लगा दिया और फिर बॉलर्स की कसी गेंदबाजी की बदौलत दूसरे दिन बांग्लादेश टीम ने 133 रन पर अपने 8 विकेट खो दिए थे। वहीं आज टीम 133 रनों से आगे खेलने उतरी थी। भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को मैच में वापसी का मौका नहीं दिया और 150 रनों पर ऑलआउट कर दिया।
बता दें कि खेल के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और 8 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस मैच में अब तक कुलदीप यादव ने 5 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट चटकाए, जबकि उमेश यादव और अक्षर पटेल के खाते में 1 विकेट आया। अब भारत इस मैच में बड़ी बढ़त बनाए हुआ है।
Chris Gayle : आईपीएल में हुई गेल की वापसी, दिखेगा नया अवतार
IND vs BAN: तीसरे दिन ही भारत के पास टेस्ट मैच जीतने का मौका, बस करना होगा ये काम
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…