नई दिल्ली: कटक वनडे में रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया और टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ महज 90 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली.इस पारी के दौरान उन्होंने 7 छक्के और 12 चौके लगाए. रोहित का स्ट्राइक रेट 132 से ज्यादा का रहा और उनके शतक के दम पर भारत ने 45वें ओवर से पहले ही 305 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस पारी के बाद रोहित काफी भावुक हो गए और उन्होंने बीसीसीआई को दिए इंटरव्यू में अपने आलोचकों और प्रशंसकों के लिए कई बड़ी बातें कहीं.

रोहित शर्मा हुए इमोशनल

रोहित शर्मा शतक लगाने के बाद bcci के वीडियो में नजर आए. इस दौरान वह कुछ भी कहने से पहले कुछ देर रुके. उनकी आंखें नम दिखीं, वो भावुक दिखे. इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मैं इसी बारे में बात कर रहा था. अगर किसी खिलाड़ी ने लंबे समय तक क्रिकेट खेला है और वर्षों तक रन बनाए हैं, तो उसके पास देने के लिए कुछ है. मैं ये खेल काफी समय से खेल रहा हूं. मुझे पता है मुझे क्या करना है. मैंने वही किया जो मुझे आज करना था. मैं बस अपने तरीके से खेलना चाहता था. अन्य दो पारियां मेरा मन नहीं बदल सकती. यह दिन भी हर दिन की तरह था.’ रोहित ने आगे कहा, ‘जब भी मैं पिच पर जाता हूं तो अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं. कभी-कभी यह अच्छा होता है और कभी-कभी यह नहीं होता है. मेरे लिए यह मायने रखता है कि मेरी सोच कितनी स्पष्ट है. इसके अलावा मेरे लिए और कुछ मायने नहीं रखता.’

क्रिकेटर पर उठ रहे थे सवाल

रोहित शर्मा पर काफी समय से दबाव था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह बुरी तरह फेल रहे थे. पिछले महीने जनवरी में ही उन्होंने खराब बल्लेबाजी के कारण खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर लिया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट नहीं खेला था. अब देखिये रोहित का समय कितना बदल गया है. देखिए कैसे फॉर्म में लौटा है ये खिलाड़ी. इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में जब रोहित का बल्ला नहीं चला तो उन पर एक बार फिर सवाल उठने लगे. लेकिन कटक में रोहित ने सभी को करारा जवाब दिया. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि भारतीय कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में लौट आए हैं. अब विरोधियों का क्या होगा सब जानते हैं.

Also read…

भगवान ने मेरे लिए लड़का नहीं बनाया… तलाक के बाद दूसरी शादी करेंगी एक्ट्रेस रश्मि देसाई?