Padma Shri to Bajrang Punia: देश के जाने माने पहलवान बजरंग पूनिया को कुश्ती में उनके योगदान को देखते हुए पद्मश्री ऑवर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
नई दिल्ली. देश के मशहूर पहलवान बजरंग पूनिया को पद्मश्री के अवार्ड से नवाजा जाएगा. बजरंग पुनिया को ये सम्मान कुश्ती में उनके योगदान को देखते हुए दिए जाने का फैसला किया गया है. बजरंग पूनिया ने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था वहीं साल 2018 में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था. बजरंग पूनिया का प्रदर्शन पिछले काफी समय से शानदार रहा है. बजरंग पूनिया को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किए जाने की घोषणा पीआईबी ने ट्वीट कर दी. बजरंग पूनिया का लगाव कुश्ती से बचपन से रहा है. बजरंग पूनिया को कुश्ती विरासत में मिली. बजरंग के पिता बलवान पूनिया अपने वक्त के फेमस पहलवान में से एक थे.
बजरंग पूनिया देश दुनिया की बड़ी प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन कर भारत का मान बढ़ा चुके हैं. उनके इसी शानदार खेल को खेलते हुए उन्हें पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किए जाने का फैसला किया है.
Freestyle wrestler @BajrangPunia to be conferred with #PadmaShri 2019 for his exceptional and distinguished service in the field sports#PadmaAwards2019 pic.twitter.com/TO6YYyDQWn
— PIB India (@PIB_India) February 13, 2019
India vs Australia 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा को दिया जा सकता है आराम !