Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का विकेट लेते ही यामिन अहमदजई ने रचा इतिहास

भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का विकेट लेते ही यामिन अहमदजई ने रचा इतिहास

शिखर धवन का विकेट चटकाते ही यामिन अहमदजई का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. दरअसल यामिन अफगानिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से अफगानिस्तान की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया.

Advertisement
भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का विकेट लेते ही यामिन अहमदजई ने रचा इतिहास
  • June 15, 2018 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरु. भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से अफगानिस्तान की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को शिखर धवन ने अपनी बल्लेबाजी से और भी ऐतिहासिक बना दिया.

धवन लंच से पहले शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के नाम नहीं है. भारतीय बल्लेबाजों ने पहले सेशन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए. दूसरे सेशन में वापसी करते हुए यामिन अहमदजई ने शतक लगाने वाले शिखर धवन को आउट कर पवेलियन वापस भेजा. शिखर धवन का विकेट चटकाते ही यामिन अहमदजई का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.

दरअसल यामिन अफगानिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.  अब इसके बाद यामिन अहमदजई का ये रिकॉर्ड कोई भी नहीं तोड़ सकता है. क्योंकि इतिहास में हमेशा उनका नाम अफगानिस्तान की तरफ से पहला टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज के रूप में दर्ज हो गया है.

यामिन ने भारतीय पारी के 29वें ओवर की चौथी गेंद टीम को पहली सफलता दिलाई. अहमदजई की गेंद पर शिखर धवन की पारी का अंत हुआ. धवन का कैच मोहम्मद नबी ने पकड़ा. बाहरी जाती गेंद पर शिखर धवन ड्राइव मारना चाहते थे लेकिन गेंद स्लिप में गई और उनका कैच नबी ने पकड़ा. यह टेस्ट मुकाबला अफगानिस्तान की टीम के लिए काफी अहम है. क्योंकि वो नंबर वन टीम के खिलाफ मैदान पर है.

विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को नरेंद्र मोदी ने पूरा कर उड़ाए अच्छे अच्छों के होश, दे डाली कुमारस्वामी को चुनौती

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रविंद्र जडेजा की इस हरकत से नाराज थे रोहित शर्मा, मारना चाहते थे मुक्का

Tags

Advertisement