Inkhabar logo
Google News
रातों रात कोहली को पीछे छोड़ा, इस खिलाड़ी की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश 

रातों रात कोहली को पीछे छोड़ा, इस खिलाड़ी की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश 

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं. कुछ दिन पहले उन्हें जामनगर के राजघराने का उत्तराधिकारी घोषित किया गया था. अब वे एक क्रिकेटर मात्र नहीं रह गए, अब वे जामनगर के जाम साहब के नाम से जाने जाएंगे. बता दें कि जामनगर के जाम साहब बनने के बाद अजय जडेजा रातों रात भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर बन चुके हैं. उनकी नेटवर्थ की चर्चा हर जगह हो रही है. एक रिपोर्ट की मानें तो उनकी नेटवर्थ फिलहाल 1450 करोड़ से भी ज्यादा की हो गई है. वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब इस मामले में काफी पीछे हो चुके हैं. कोहली का नेटवर्थ 1000 करोड़ रह गया है.

जाम बनते ही बदली तकदीर

जामनगर का जाम बनने के पहले अजय जडेजा की नेटवर्थ उनके पैत्रिक संपत्ति को लेकर भी करीब 250 करोड़ के आसपास थी. हालांकि जाम साहब बनने के बाद  उनकी नेटवर्थ कई गुना बढ़ गई है. बता दें कि जडेजा की कमाई का रास्ता कमेंट्री, कोचिंग था. लेकिन उनके जाम बनते ही यह पूरी तरह से बदला चुका है. किसी ने इस बात की कल्पना भी नही की होगी कि अजय जडेजा विराट कोहली के आगे जा  पाएंगे,  लेकिन जाम बनते ही बदल गया स्टैट.

कुछ ऐसा रहा है करियर

अजय जडेजा के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 15 टेस्ट मैच और 196 वनडे मैच खेले हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 5500 रन बनाए हैं तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में 576 रन जड़ा है. वनडे करियर में उन्होंने 6 शतक तो 30 अर्धशतक जड़े हैं. फिक्सिंग में फसने के बाद उनका सही चल रहा करियर समय  से पहले खत्म हो गया.

Tags

Ajay jadejainkhabarJam SahabJamnagar GujratNetworth of JadejaRichest CricketerVirat Kohli
विज्ञापन