नई दिल्ली : 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाएगा. भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए हैं और प्रैक्टिस शुरू कर दिए है. कुछ दिन पहले पहुंचे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. जायसवाल को टीम में स्टैंडबाई को तौर पर टीम में शामिल किया गया है. प्रैक्टिस के दौरान जायसवाल पूर्व कप्तान कोहली से टिप्स लेते नजर आए.
यसस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे थे. आईपीएल के मौजूदा सीजन में जायसवाल शानदार फॉर्म में थे जिसकी बदौलत उनको फाइनल मैच में स्टैंडबाई खिलाड़ी को तौर पर शामिल किया गया है. जायसवाल ने 14 आईपीएल मैच में लगभग 48 की औसत से 625 रन बनाए जिसमें उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाया. जायसवाल अभी तक कोई भी अन्तर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. लेकिन घेरलू सीरीज में जायसवाल का अच्छा प्रदर्शन रहा है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करे तो जायसवाल 26 पारियों में 1845 रन बनाए है जिसमें उन्होंने 9 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है. अगर टी-20 मैच की बात करे तो 55 मैच में 1578 रन बनाए है जिसमें उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाया है.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल इंग्लैंड के साउथेम्प्टन में खेला गया था. फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया था. फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया था.
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…
दो कारों में सवार होकर बरेली की 6 लड़कियां बहेड़ी के एचपी पेट्रोल पंप पर…