Advertisement

W T-20 WC : पहले मैच में बाहर हुई सलामी बल्लेबाज, आगे खेलने पर संशय बरकरार

नई दिल्ली : महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 12 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम की चिंता इस मैच से पहले बढ़ गई है. भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना मुश्किल है. मंधाना के उंगली में अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी. 26 […]

Advertisement
W T-20 WC : पहले मैच में बाहर हुई सलामी बल्लेबाज, आगे खेलने पर संशय बरकरार
  • February 11, 2023 7:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 12 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम की चिंता इस मैच से पहले बढ़ गई है. भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना मुश्किल है. मंधाना के उंगली में अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी. 26 साल की स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के समय चोटिल हुई थीं.

भारतीय कोच ने दी जानकारी

भारतीय महिला टीम के कोच ऋषिकेश कानिटकर ने मैच से पहले कहा कप्तान हरमन खेलने के लिए फिट हैं. हरमन ने पिछले 2 दिनों से नेट्स में बल्लेबाजी की है, वह पूरी तरीके से ठीक है. वहीं स्मृति मंधाना को उंगली में चोट लगी है और वह भी ठीक हो रही है, इसलिए वह पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएगीं. उनकी उंगली में फ्रैक्चर नहीं है और हमें उम्मीद है कि वह दूसरे मैच में उपलब्ध रहेगीं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभ्यास मैच के दौरान स्मृति मंधाना को अभ्यास मैच के दौरान चोट लग गई थी. हम यह नहीं कह सकते है कि अभी वे विश्व कप से बाहर है, लेकिन वह पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल सकती हैं. बाएं हाथ की इस सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में ओपनिंग नहीं की थी. उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. स्मृति केवल तीन गेंदों का ही सामना कर पाई थीं.

कप्तान की चोट भी चिंता का कारण

स्मृति मंधाना इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे प्रैक्टिस मैच में नहीं खेल पाई थीं. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिटनेस भी चिंता का विषय बना हुआ है. पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल के दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया था. हरमन ने फाइनल मैच के बाद कहा था कि शरीर ठीक है.आराम करने से स्थिति बेहतर होगी. लेकिन वह दोनों अभ्यास मैच में बल्लेबाजी नहीं कर पाई थी.

विश्व कप में भारत का शेड्यूल

विश्व कप में भाग लेने वाली 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में साउथ अफ्रीका के साथ श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश है. वहीं ग्रुप- बी में भारत के साथ इंग्लैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड और वेस्टइंडीज है. भारत विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत केपटाउन में 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. उसके बाद वेस्टइंडीज से इसी मैदान पर 15 फरवरी को भारत खेलेगा. इंग्लैंड और आयरलैंड से पोर्ट एलिजाबेथ में 18 और 20 फरवरी को खेलेगा.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement