IND vs AUS: कंगारू टीम की खुली पोल, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया सबसे बड़ी कमजोरी

नई दिल्ली। कंगारू टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है, जिसको टीम इंडिया ने जीत लिया है। अब सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई […]

Advertisement
IND vs AUS: कंगारू टीम की खुली पोल, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया सबसे बड़ी कमजोरी

SAURABH CHATURVEDI

  • February 28, 2023 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कंगारू टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है, जिसको टीम इंडिया ने जीत लिया है। अब सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कंगारू टीम की बहुत बड़ी कमजोरी बताई है।

2 बल्लेबाजों पर ज्यादा निर्भर है ऑस्ट्रेलिया

बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एक बड़ी कमजोरी बताई है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया भारत में चल रही टेस्ट सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर बहुत ज्यादा निर्भर है। उन्होंने आगे कहा कि सीरीज में अगर वापसी करनी है तो पूरे बल्लेबाजी क्रम को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा।

मेक्ग्रा ने बताई कहां हुई टीम से चूक

ग्लेन मेक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया के 124 टेस्ट में कुल 563 विकेट लिए हैं। 53 वर्षीय मैक्ग्रा ने बताया कि, ‘ मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारत में स्पिन से निपटने की योजना पर अडिग नहीं रह पाए। पहले टेस्ट में जहां वो रक्षात्मक थे, वहीं दूसरे टेस्ट में आक्रामक हो गए। उनको इन दोनों के बीच का रास्ता निकालकर क्रीज पर अधिक समय गुजारने पर ध्यान देना चाहिए। ‘

इंदौर टेस्ट जीतते ही भारत रचेगा इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय टी-20 और वनडे में दुनिया की नंबर-1 टीम है। अगर भारत इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले पांच दिवसीय टेस्ट मुकाबले को जीत जाता है तो टीम टेस्ट श्रृंखला में भी दुनिया की नंबर-1 टीम बन जाएगी। इसी के साथ भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पहली बार दुनिया की नंबर-1 टीम हो जाएगी।

Advertisement