नई दिल्ली: उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन शनिवार को कप्तान हिम्मत सिंह (नाबाद 109) ने आक्रामक शतक जड़कर दिल्ली को दूसरी पारी में मुश्किल से बचाया, और इस खेल में शीर्ष 6 बल्लेबाजों में से 5 को ओपनर शुरू किए बिना छोड़ दिए, और दूसरी पारी के अंत में खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए.
कप्तान हिम्मत बने संकटमोचन
हिम्मत सिंह ने 91 गेंदों की नाबाद पारी में 16 चौके और एक छक्का जड़ने के अलावा छठे विकेट के लिए लक्ष्य (नाबाद 36) के साथ नाबाद 134 रन की साझेदारी की जिससे की टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 145 रन बनाकर 53 रन की बढ़त हासिल कर ली. साथ ही हिम्मत सिंह जब क्रीज पर आए तो टीम ने बिना खाता खेले ही 3 विकेट गंवा दिए. जबकि 11 रन तक आधी टीम पवेलियन में ही थी. दरअसल उत्तराखंड के लिए दीपक धपोला ने 43 रन देकर 4 विकेट लिए, और दिल्ली के पहली पारी में 147 रन के जवाब में उत्तराखंड ने 239 रन बनाए थे.
बता दें कि दिल्ली की टीम खराब प्रदर्शन से काफी परेशान है, और इस सीजन की शुरुआत में टीम को पुडुचेरी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी , जिसके बाद यश ढुल से कप्तानी की जिम्मेदारी वापस ले ली गई. दरअसल कप्तानी बदलने से टीम की किस्मत पर कोई फर्क तो नहीं पड़ा , लेकिन मध्यप्रदेश के खिलाफ पहली पारी में बढ़त लेने के बाद भी टीम को हार झेलनी पड़ी, और अब उत्तराखंड के खिलाफ भी दिल्ली की हालत कुछ खास अच्छी नहीं है.
Bihar Politics: पहले नीतीश कुमार इस्तीफा दें..बीजेपी ने रखी शर्त
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…