• होम
  • खेल
  • OMG! ₹4.3 लाख करोड़ का निवेश, आ रही है IPL से भी बड़ी धमाकेदार T20 लीग!

OMG! ₹4.3 लाख करोड़ का निवेश, आ रही है IPL से भी बड़ी धमाकेदार T20 लीग!

सऊदी अरब क्रिकेट जगत में एक नई शुरुआत करने के लिए खूब सारा पैसा निवेश करने वाला है. एक बेहद नए तरीके और नए फॉर्मेट के साथ टी20 लीग शुरू किए जाने की खबर है.

Indian Premiere League
  • March 15, 2025 8:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 18 hours ago

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने क्रिकेट की वैश्विक लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। इसकी ब्रांड वैल्यू अरबों में पहुंच चुकी है, और अब कई देश इसी मॉडल को अपनाकर फ्रैंचाइजी क्रिकेट को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में सऊदी अरब भी एक नई टी20 लीग शुरू करने की योजना बना रहा है, जिसमें 4,300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जा सकता है।

नया फॉर्मेट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह टी20 लीग पारंपरिक टूर्नामेंट की बजाय टेनिस ग्रैंड स्लैम जैसी संरचना पर आधारित हो सकती है। सऊदी सरकार की निवेश शाखा SRJ स्पोर्ट्स इन्वेस्टमेंट्स और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संगठनों के बीच इस लीग को लेकर एक साल से अधिक समय से चर्चा चल रही है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर नील मैक्सवेल, जो वर्तमान में कप्तान पैट कमिंस के मैनेजर भी हैं, उन्होंने इस लीग का प्रस्ताव रखा था। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि क्रिकेट के भविष्य को सुरक्षित करना और इसे दुनिया भर में बढ़ावा देना है।

दूसरी लीगों पर क्या असर होगा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नई लीग से अन्य मौजूदा टी20 लीगों पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। बल्कि, यह क्रिकेट को और अधिक देशों में फैलाने का काम करेगी। इस लीग से मिलने वाले फंड का उपयोग छोटे क्रिकेटिंग देशों को सहयोग देने में किया जाएगा, जिससे वे अपनी टीमों को और मजबूत बना सकें।

क्रिकेटरों के लिए समान अवसर

इस लीग की टीमों को अलग-अलग क्रिकेट खेलने वाले देशों में आधारित किया जाएगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हो सकता है। साथ ही, इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों को खेलने का मौका मिलेगा। लीग के फाइनल मुकाबले सऊदी अरब में खेले जाने की संभावना है, जिससे यह टूर्नामेंट वैश्विक क्रिकेट में एक नई पहचान बना सकता है।

Read Also: RCB कैंप में विराट कोहली की दमदार एंट्री, स्टाइल हीरो का तो इरादे विलेन जैसे!