Oman Quadrangular T20I Series: चार देशों के बीच खेले जा रही चतुर्ष्कोणीय टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में आयरलैंड ने बेहद रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हरा दिया. नीदरलैंड्स की टीम ने अपनी पारी में 9 विकेट पर 182 रन बनाए. आयलैंड की तरफ से एंडी बालब्राइन ने धुआंधार 83 रनों की पारी खेली. आयरलैंड को जीतने के लिए अंतिम गेंद पर 6 रनों की दरकार थी. ऐसे में आयरलैंड के बल्लेबाज स्टुअर्ट पोएंटर ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी.
मस्कट. ओमान में चार देशों के बीच खेले जा रहे अंतरराष्ट्रीय टी-20 सीरीज में आयरलैंड ने बेहद रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड्स को 1 विकेट से हरा दिया. मैच इतना रोमांचक था कि अंत तक ये कह पाना मुश्लिल था इस मैच को कौन जीतेगा. अंतिम गेंद पर मैच जीतने के लिए आयरलैंड को 6 रनों की जरूरत थी. क्रीज पर मौजूद स्टुअर्ट पोएंटर ने अपनी टीम को निराश नहीं किया और मैच की अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर आयरलैंड को जीत दिलाई. एंडी बालब्राइन को उनकी शानदार 83 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
ओमान, आयरलैंड, नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड के बीच खेली जा रही चतुर्ष्कोणीय टी-20 सीरीज के इस पांचवें मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बल्लेबाज करने उतरे नीदरलैड्स के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने आयरलैंड के बालर्स की जमकर खबर ली. दोनों ओपनर्स पहले विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी. टोबियास विसी 78 और मैक्स ओ डाउड 38 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों के आउट होने के बाद आयरलैंड के बॉलर्स ने मैच में वापसी की और लगातार अंतराल पर विकेट लिए. मध्यक्रम में सिर्फ बेनकूपर ने ही 18 रन बनाने में सफल हो सके. नीदरलैंड्स की टीम ने 9 विकेट पर 182 रन बनाए. आयरलैंड की ओर से स्टुअर्ट थॉम्पसन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट 13 रनों पर गिर गया. पॉल स्टर्लिंग 1 रन बनाकर चलते बनें. इसके बाद के ओब्रायन और एंडी बालब्राइन ने मोर्चा संभाला. के ओब्रायन 30 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए वहीं एंडी बालब्राइन ने 50 गेंदों पर 83 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस दरम्यान नीदरलैंड्स के बॉलर्स ने वापसी की और मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया. अंतिम ओवर्स में लगातार 2 विकेट गिरने के बाद आयरलैंड टीम दबाव में आ गई और अंतिम गेंद पर 6 रनों की जरूरत थी. एक बार ऐसा लगा कि अब मैच आयरलैंड के हाथ से निकल गया लेकिन क्रीज पर मौजूद स्टुअर्ट पोएंटर ने निराश नहीं किया और अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई.