Advertisement
  • होम
  • खेल
  • लाखों लोगों के जीवन को प्रेरणा देने वाले इस खिलाड़ी को मिली 13 साल की सजा

लाखों लोगों के जीवन को प्रेरणा देने वाले इस खिलाड़ी को मिली 13 साल की सजा

कोर्ट ने ऑस्कर को 15 साल की न्यूनतम सजा सुनाई है, लेकिन वह कुछ महीनों पहले ही जेल में काट चुके हैं. इसलिए उस अवधि को घटाकर अब उन्हें कुल 13 साल पांच महीने की सजा भुगतनी होगी. बता दें कि लाखों लोगों के जीवन में हार न मानने की प्रेरणा देने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी थी.

Advertisement
ऑस्कर पिस्टोरियस
  • November 26, 2017 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका की सुप्रीम कोर्ट ने गर्लफ्रैंड की हत्या के दोषी पाए गए पैरालंपिक चैंपियन ऑस्कर पिस्टोरियस की सजा को बढ़ाकर 13 साल पांच महीने कर दिया है. बता दें कि एथलेटिक्स की दुनिया में ‘ब्लेड रनर’ के नाम से मशहूर पिस्टोरियस को पहले 6 साल कारावास की सजा हुई थी. सर्वोच्च न्यायालय में सरकारी वकील ने कहा  कि ऑस्कर पिस्टोरियस को उनके गुनाह के लिए मिली मात्र छह वर्ष की सजा बहुत कम है. अभियोजक पक्ष ने दलील दी कि अपनी गर्लफ्रेंड को मारने के बाद पिस्टोरियस के आचरण में कहीं भी नजर नहीं आया कि उन्हें इस बात का कोई खेद है.

ऑस्कर ने 2013 में वेलेंटाइंस डे के दिन अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की हत्या कर दी थी. बाद में ऑस्कर ने अपने बयान में कहा था कि उसने रीवा को चोर समझ उसपर गलती से गोलियां चला दीं. उसे बाथरूम के टायलेट के दरवाजे से चार गोलियां मारी गई थी. दरअसल निचली अदालत ने इसे गैर इरादतन हत्या का मामला मानते हुए 2014 में ऑस्कर पिस्टोरियस को महज पांच साल कारावास की सजा सुनाई थी. इसके बाद फिर सुप्रीम कोर्ट ने 2016 में इस मामले को हत्या में तब्दील कर सजा को बढ़ाकर छह साल कर दिया था.

सरकारी अभियोजन पक्ष मिली सजा से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं था. इसलिए सरकार की ओर से ऑस्कर पिस्टोरियस की सजा बढ़ाने को सुप्रीम कोर्ट में दोबारा अपील की गई जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया. शुक्रवार को फैसले के दौरान ऑस्कर अदालत में मौजूद नहीं थे.

https://twitter.com/AdvBarryRoux/status/933967979955544064

कोर्ट ने ऑस्कर को 15 साल की न्यूनतम सजा सुनाई है, लेकिन वह कुछ महीनों पहले ही जेल में काट चुके हैं. इसलिए उस अवधि को घटाकर अब उन्हें कुल 13 साल पांच महीने की सजा भुगतनी होगी. बता दें कि लाखों लोगों के जीवन में हार न मानने की प्रेरणा देने वाले ऑस्कर पिस्टोरियस ने नकली पैरों के सहारे कई बड़ी प्रतियोगिताएं जीतीं. उनके नाम 6 पैरालंपिक गोल्ड मेडल दर्ज हैं.

https://youtu.be/h41ceY88h3g

वीडियो: मैदान पर फिर दिखा विराट कोहली का डॉगी प्रेम, BCCI ने कहा लव अफेयर जारी है

India vs Sri Lanka: रोहित शर्मा ने बीच मैदान पर कर दी ऐसी हरकत सब रह गए हैरान

Tags

Advertisement