नई दिल्ली। 2016 के रियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर सुर्खियां बटोरने वाली पहलवान साक्षी मलिक ने युवाओं को अपना एक सक्सेस मंत्र दिया है। साक्षी मलिक ‘गेटिंग द ब्रीड: द जेन-Z वे टु सक्सेस’ के बुक लॉन्च के अवसर पर युवाओं से बात कर रही थीं।
दिल्ली में आयोजित इस प्रोग्राम में एक सवाल का जवाब देते हुए साक्षी मलिक ने कहा कि किसी सफलता का मूल मंत्र यह है कि आप किसी शॉर्टकट के चक्कर में न पड़ें। सफलता किसी शॉर्टकट हासिल नही की जा सकती। जीवन में सफलता के लिए त्याग, लगन, समर्पण और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। यह लांच जो हो रहा था उसको युवा लेखिका प्रार्थना बत्रा ने लिखा है।
युवा लेखिका प्रार्थना बत्रा द्वारा लिखी यह पुस्तक में साक्षी मलिक, प्राजक्ता कोहली और बरखा दत्त जैसी शख्सियतों की सक्सेस स्टोरी है। यहां साक्षी ने प्रार्थना से बातचीत की, जिसमें खुद से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की। साक्षी ने अपने ओलिंपिक मेडल जीतने पर कहा कि, ‘लगातार कड़ी मेहनत और अपने लक्ष्य के प्रति फोकस होने से ही मुझे ओलिंपिक में कामयाबी मिली। मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मैंने पहलवानी के खेल को चुना और अपने प्रदर्शन से पूरे देश को गौरवान्वित महसूस कराया।
लेखिका प्रार्थना बत्रा ने यह बुक अपने परिवार, खासकर मां नीति बत्रा और नानी को समर्पित की है, जिनकी मेहनत व सपोर्ट के कारण ही उन्होनें इस किताब को पूरा कर पाया है। वहीं कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ टीवी पत्रकार, जाने-माने पहलवान और पहलवान साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान के अलावा कई गणमान्य मौजूद थे।
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…