September 26, 2024
  • होम
  • खेल
  • Indian boxer Lovlina: ओलंपिक मेडलिस्ट लवलीना ने लगाया मेंटल हैरेसमेंट का आरोप, एक्शन में आया खेल मंत्रालय

Indian boxer Lovlina: ओलंपिक मेडलिस्ट लवलीना ने लगाया मेंटल हैरेसमेंट का आरोप, एक्शन में आया खेल मंत्रालय

नई दिल्ली। देश के लिए टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले सनसनीखेज आरोप लगाया है। बॉक्सर लवलीना का कहना है कि वे मेंटल हैरेसमेंट का शिकार हो रही हैं। उनका आरोप है कि कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं और उन्हें कोच के साथ ट्रेनिंग नहीं करने दिया जा रहा है।

कोच संध्या ने ये कहा

वहीं बॉक्सर की कोच संध्या गुरुंग ने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी है। संध्या ने कहा कि, ‘हमें उम्मीद हैं कि हमारे सभी भारतीय मुक्केबाज कॉमनवेल्थ में पदक लाएंगे। हर खिलाड़ी हमेशा चाहते हैं कि उनका कोच उनके साथ रहें, लेकिन लवलीना के साथ ऐसा नहीं हो पा रहा है। मैं उसकी ट्रेनिंग नहीं करा पा रही हूं। मुझे लवलीना के पास जाने की अनुमति नहीं दी गई है। मुझे उम्मीद है कि अब इस समस्या का समाधान निकल जाएगा। अगर समस्या हल नहीं होता है तो मैं उसे ट्रेनिंग नहीं दे पाऊंगी।’

बॉक्सर ने कही ये बात

वहीं बॉक्सर लवलीना ने ट्वीट के जरिए कहा, ‘आज मैं बड़े दुखी मन से कह रही हूं कि मेरे साथ बहुत हैरेसमेंट हो रहा है। जिस कोच ने मुझे टोक्यो ओलिंपिक में पदक जीतने में मदद की, उन्हें बार-बार मेरे ट्रेनिंग से हटा दिया जा रहा है। इससे मेरे ट्रेनिंग पर बहुत बुरा असर हुआ है। इंग्लैंड रवाना होने से पहले भी मुझे अपने कोच के साथ ट्रेनिंग करने में बहुत दिक्कत उठानी पड़ी। बार-बार मेरे द्वारा हाथ जोड़ कर मिन्नत करने के बावजूद उनको बहुत देर से जॉइन कराया जाता है।

किस पर लगाया आरोप

महिला बॉक्सर ने ये आरोप किस पर लगाए हैं, अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्होंने किसी पर आरोप नहीं लगाया हूं। लवलीना के अनुसार उनके साथ ओलिंपिक के बाद से ही गलत हो रहा है। उन्होंने ट्वीट के जरिए सारी बात बता दिया है।

Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस आज, जानिए भारत के वो 5 हीरो जिनके साहस के सामने पाकिस्तान हुआ था पस्त

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने की अपनी बायोपिक ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ की घोषणा, जारी किया मोशन पिक्चर

Tags