राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस साल ओडिशा में होने जा हॉकी विश्व कप 2018 के लिए एक अभियान की शुरूआत की है. इसे 'हार्ट बीट फॉर हॉकी' नाम दिया गया है. ओडिशा के पर्यटन विभाग ने राज्य की राजधानी भुवनेश्वर को देश की स्पोर्ट्स कैपिटल बताया है.
भुवनेश्वरः राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हॉकी विश्व कप 2018 के लिए ‘हार्ट बीट फॉर हॉकी’ कैंपेन की शुरूआत की है. सीएम पटनायक ने हॉकी वर्ल्ड कप के ओडिशा में आयोजन होने को राज्य के लिए गर्व की बात बताया. वहीं विश्व कप के आयोजन से उत्साहित ओडिशा के पर्यटन विभाग ने सूबे की राजधानी भुवनेश्वर को देश की ‘स्पोर्ट्स कैपिटल’ करार दिया.
सीएम नवीन पटनायक ने कहा, ‘हॉकी विश्व कप 2018 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. आज से 90 दिन तक विश्व कप हॉकी 2018 के लिए प्रचार अभियान ‘हार्ट बीट फॉर हॉकी’ चलाया जाएगा. ओडिशा में विश्वकप हॉकी 2018 का आयोजन होना हम सब के लिए गर्व की बात है. इससे पहले हम एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप का भी सफलतापूर्वक आयोजन कर चुके हैं. आज से 90 दिन बाद हॉकी विश्वकप राज्य में आयोजित होगा. हम सब इसका भी एक साथ मिलकर सफलतापूर्वक आयोजन करेंगे.’
सीएम नवीन पटनायक ने कहा, ‘हमारे राज्य ओडिशा ने देश को कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं. ओडिशा सरकार हमेशा से खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी.’ इस मौके पर मौजूद रहे राज्य खेल मंत्री चंद्र सारथी बेहरा ने कहा कि देश में ओडिशा हॉकी की प्रयोगशाला है. हॉकी विश्व कप 2018 के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए राज्य सरकार और प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं. वर्ल्ड कप के दौरान दुनिया भर के हॉकी खिलाड़ी ओडिशा पहुंचेंगे. हम सभी के सहयोग से यह आयोजन यादगार बनेगा.
हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी करने के लिए ओडिशा के पर्यटन विभाग ने भुवनेश्वर को देश की ‘स्पोर्ट्स कैपिटल’ बताया. बताते चलें कि 28 नंवबर से 16 दिसंबर तक हॉकी विश्व कप खेला जाएगा. राज्य पर्यटन विभाग टूर्नामेंट के दौरान करीब एक लाख से ऊपर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के राज्य में आने का अनुमान लगा रहा है. पर्यटकों के ठहरने के लिए भुवनेश्वर में पर्याप्त सुविधा नहीं होने से कटक और पुरी में एक हजार होटलों को तैयार किया जा रहा है. साथ ही पर्यटन विभाग की तरफ से एक हजार गेस्ट हाउस रूम की भी व्यवस्था की जा रही है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए भी शासन-प्रशासन लगातार बैठकें कर रहा है.
The countdown for Odisha Hockey Men’s World Cup 2018 begins with the launch of #HeartBeats4Hockey . Come, join the campaign. #WorldCupInOdisha @HeartBts4Hockey pic.twitter.com/msvaZCjKp8
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) August 29, 2018
CM @Naveen_Odisha flagged off #HeartBeats4Hockey campaign in the run up to #WorldCupInOdisha. The campaign urged people to pledge support for #HWC2018 with their heartbeats. He also paid rich tribute to hockey legend Major #DhyanChand on #NationalSportsDay. pic.twitter.com/RdB4ce18X8
— CMO Odisha (@CMO_Odisha) August 29, 2018
Heart of the nation beats for Hockey. What about you? 90 days to World Cup left. Make some noise for Odisha Hockey Men's World Cup 2018. #WorldCupInOdisha #HeartBeats4Hockey pic.twitter.com/aLBw5rzCxM
— Odisha Tourism (@odisha_tourism) August 29, 2018
राष्ट्रीय खेल दिवस : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के 113वें जयंती पर देश कर रहा है याद