Advertisement
  • होम
  • खेल
  • एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली दुती चंद के लिए उड़ीसा सरकार ने खोली तिजोरी, दिया 1.5 करोड़ का ईनाम

एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली दुती चंद के लिए उड़ीसा सरकार ने खोली तिजोरी, दिया 1.5 करोड़ का ईनाम

उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुती चंद को ईनाम देकर उनका मान बढ़ाया है. दुती चंद ने एशियाई खेलों के 8वें दिन भारत को 100 मीटर फर्राटा दौड़ में रजत पदक दिलाया था.

Advertisement
Odida government announces 1.5 crore cash reward for Dutee Chand who won silver medal asian games 2018
  • August 27, 2018 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.18वें एशियाई खेलों में भारत की स्टार महिला धाविका दुती चंद के सिल्वर मेडल जीतने पर उड़ीसा सरकार ने इनाम की बारिश की है. उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुती चंद को 1.5 करोड़ देने की घोषणा की है. दुती चंद ने रविवार को 100 मीटर महिलाओं की फर्राटा दौड़ में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था.

दुती चंद भारत के लिए 100 मीटर दौड़ का रजत पदक 20 साल बाद जीता. सातवें नंबर की लेन में दौड़ रही दुती ने रजत पदक हासिल करने के लिए 11.32 सेकंड का समय लिया. दुती चंद थोड़ी ही अंतर से इस प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल जीतने से चूक गईं. बहरीन की ओडियोंग एडिडियोंग ने बेहद करीबी मुकाबले में 11.30 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता. वही चीन की एथलीट वेई योंगली नने 11.33 सेकंड के समय में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.

22 वर्षीय फर्राटा धाविका दुती चंद उड़ीसा से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने पहली बार एशियाई खेलों में शिरकत की. आईएएएफ ने 2014 में अपनी हाइपरएंड्रोगेनिजम नीति के तहत उन्हें निलंबित कर दिया था लेकिन उन्होंने खेल पंचाट में अपील दायर की जिसके बाद उनकी वापसी हुई. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की इस पुरस्कार की घोषणा के बाद दुती चंद का निश्चित तौर पर मनोबल बढ़ेगा.

Tags

Advertisement