आज वार्म अप मैच के साथ शुरू होगा टीम इंडिया का विश्व कप अभियान,  इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

नई दिल्ली: भारतीय टीम आज वनडे वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले वॉर्म-अप मुकाबलों में इंग्लैंड के साथ पहला मैच खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ खेल […]

Advertisement
आज वार्म अप मैच के साथ शुरू होगा टीम इंडिया का विश्व कप अभियान,  इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

Arpit Shukla

  • September 30, 2023 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: भारतीय टीम आज वनडे वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले वॉर्म-अप मुकाबलों में इंग्लैंड के साथ पहला मैच खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है। इस मुकाबले के जरिए भारत अपने वर्ल्ड कप की तैयारियों को आखिरी रूप दे सकता है, क्योंकि टीम इंडिया का अगला वॉर्म-अप मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ है।

ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

टॉप ऑर्डर में शुभमन गिल के साथ कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग पर दिख सकते हैं। वहीं नंबर तीन पर विराट कोहली का खेलना तय है। फिर नंबर चार पर श्रेयस अय्यर आ सकते हैं। बता दें कि अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में श्रेयस का वर्ल्ड कप में खेलना तय है। वहीं केएल राहुल नंबर पांच पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज दिख सकते हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा नंबर छह और सात की पोज़ीशन संभाल सकते हैं। बॉलिंग में कुलदीप यादव के साथ शुरुआत हो सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत तीन पेसर के साथ खेल सकता है। तेज गेंदबाज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है वहीं नंबर आठ पर शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी को लेकर संसय है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर/मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बता दें कि यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।

Advertisement