ODI World Cup: PCB ने पाकिस्तान के पीएम को लिखी चिट्ठी, वर्ल्ड कप के लिए भारत जाने की मांगी मंजूरी

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पीएम शहबाज शरीफ को चिट्ठी लिखकर अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप में भागीदारी के लिए भारत की यात्रा की आधिकारिक अनुमति मांगी है.

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट बोर्ड ने इस खत को गृह और विदेश मंत्रालय के पास भी भेजा है. पीसीबी ने राष्ट्रीय टीम को भारत की यात्रा पर मंजूरी मांगी है. क्रिकेट बोर्ड ने इसके साथ ही सवाल पूछा है कि क्या पाकिस्तान के मैचों के 5 स्थलों (वेन्यू) को लेकर सरकार को कोई आपत्ति है.

पीसीबी ने पाकिस्तान के पीएम को लिखी चिट्ठी

पीसीबी का कहना है कि बीते मंगलवार को विश्व कप कार्यक्रम के ऐलान के तुरंत बाद हमने अंतर-प्रांतीय समन्वय (आईपीसी) मंत्रालय के माध्यम से अपने संरक्षक, पीएम मुहम्मद शाहबाज शरीफ को चिट्ठी लिखी. इस चिट्ठी को हमने विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को भी भेजा है. हमने उनसे विश्व कप में हिस्सा लेने की अनुमति का अनुरोध किया है.

पीसीबी ने आगे कहा कि भारत का दौरा करने और हमारे मैचों के स्थल पर खेलने को लेकर अनुमति देने का फैसला पाकिस्तान सरकार का विशेषाधिकार है. हमें अपनी सरकार के निर्णय पर पूरा विश्वास है और हमे जो भी सलाह दी जाएगी हम उसका पालन करेंगे.

क्रिकेट बोर्ड ने आगे कहा कि यह पूरी तरह से पाकिस्तान सरकार पर निर्भर है कि वो अपने अगले कदम पर हमें सलाह देने से पहले किस प्रक्रिया का पालन करना चाहती है. इसके लिए आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने और आयोजकों के साथ बैठक करने के लिए भारत में एक अग्रिम टीम भेजने की आवश्यकता हुई तो वो ऐसा करेगी. यह फैसला पूरी तरह से सरकार का होगा.

26 जून को लिखा गया था पत्र

बता दें कि यह पत्र 26 जून को लिखा गया था. जिसमें यह भी कहा गया कि क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के मैचों का कार्यक्रम सरकार के साथ शेयर किया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी.

US: अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में चल रही पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी, 2 की मौत, 28 घायल

Tags

Asia Cup 2023 ScheduleCricket World Cupcricket world cup 2019pcbpcb write letter to pak govshould pakistan go to india for world cup 2023world cup 2019World Cup 2023world cup 2023 schedule
विज्ञापन