IND vs AUS: वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला 22 मार्च यानी आज खेला जाएगा। ये मैच तमिलनाडु के चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में होगा। पिछले मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। आइए जानते हैं कि इस मैदान पर भारत और […]

Advertisement
IND vs AUS: वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

SAURABH CHATURVEDI

  • March 22, 2023 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला 22 मार्च यानी आज खेला जाएगा। ये मैच तमिलनाडु के चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में होगा। पिछले मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। आइए जानते हैं कि इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसे हैं।

हालिया रिकॉर्ड भारत के पक्ष में

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम कुल 2 बार वनडे में एक दूसरे से टकराई हैं। इसमें टीम इंडिया को एक मैच में हार तो वहीं दूसरे मैच में जीत मिली थी। पहला मैच 1987 में हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 1 रन से रोमांचक जीत मिली थी। वहीं दूसरा वनडे 2017 में हुआ था, जिसको टीम इंडिया ने 26 रनों से जीत लिया था। ऐसे में हालिया रिकॉर्ड भारत के पक्ष में रहा है।

1-1 से बराबरी पर है भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज

दूसरे मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजी रोहित शर्मा की वापसी हुई। हालांकि रोहित की वापसी में भारत ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और टीम को 10 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस तरह दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर खड़ी हैं।

सीरीज के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के 1-1 मैच जीतने के बाद सीरीज का तीसरा मैच और भी ज्यादा निर्णायक हो गया है। ऐसे में चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को जीतने वाली टीम इस बाइलेट्रल सीरीज का अपने नाम कर लेगी। गौरतलब है कि फाइनल मुकाबले में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा, जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी।

IND vs AUS: 22 मार्च को खेला जाएगा वनडे सीरीज का फाइनल, श्रृंखला जीतने पर रहेंगी निगाहें

IND vs AUS: तीसरे वनडे में बड़ा बदलाव करेंगे कप्तान रोहित, ये खिलाड़ी होंगे टीम से बाहर

Advertisement