नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच कल से तीन मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत हो रही है। ये सीरीज भारतीय दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी साल ही भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। तीन वनडे मैचों का पूरा शेड्यूल बता दें कि तीन मैचों की वनडे […]
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच कल से तीन मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत हो रही है। ये सीरीज भारतीय दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी साल ही भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है।
बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी यानी कल दोपहर 1.30 बजे शुरु होगा। ये मैच गुवाहाटी के बरसापाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस श्रृंखला का दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। वहीं अगर तीसरे मैच की बात करें तो ये 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होगा।
इस श्रृंखला के साथ ही भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरु कर देगी। कल के मैच से भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी हो रही है। दरअसल चोटिल होने के बाद वो टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे, लेकिन वनडे श्रृंखला से वो एक बार फिर भारतीय टीम की कमान संभालने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि टी-20 सीरीज का तीसरे मुकाबले को भारतीय क्रिकेट टीम ने 91 रनों से जीत लिया था। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है और चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल कल के मैच में भारत की श्रीलंका पर 19वीं टी-20 जीत थी। ये किसी भी एक टीम द्वारा किसी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत है।
Team India: ‘मिशन वर्ल्ड कप’ की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, कप्तान रोहित के सामने बड़ी चुनौती
Team India: टी-20 के बाद वनडे सीरीज के लिए तैयार भारतीय टीम, रोहित वापस संभालेंगे कमान