IND vs AUS: आज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरूआत, पिछली हार का बदला लेना चाहेगा भारत

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च यानी आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। टेस्ट श्रृंखला में कंगारू टीम को 2-1 से मात देकर टीम इंडिया का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। ऐसे वनडे में भी भारतीय टीम से ऐसे ही प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी। पिछली […]

Advertisement
IND vs AUS: आज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरूआत, पिछली हार का बदला लेना चाहेगा भारत

SAURABH CHATURVEDI

  • March 17, 2023 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च यानी आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। टेस्ट श्रृंखला में कंगारू टीम को 2-1 से मात देकर टीम इंडिया का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। ऐसे वनडे में भी भारतीय टीम से ऐसे ही प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी।

पिछली हार का बदला लेगी टीम इंडिया

बता दें कि एक दिवसीय वनडे में ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। वहीं पिछले बाइलेट्रल सीरीज में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। अगर दोनों टीमों की पिछली वनडे सीरीज की बात करें तो ये तीन मैचों की वनडे सीरीज हुई थी, जिसमें टीम इंडिया को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार टीम इंडिया पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।

भारत में दोनों टीमों के वनडे रिकॉर्ड

अगर भारतीय सरजमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए कुल मुकाबलों की बात करें तो, दोनों टीमें बराबरी पर नजर आती हैं। दरअसल भारत में दोनों टीमों के बीच 64 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 30 का नतीजा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जबकि 29 का नतीजा भारत के पक्ष में रहा है।

143 वनडे में से ऑस्ट्रेलिया ने जीते 80 मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 143 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। पिछले मुकाबलों में कंगारू टीम का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 143 में से 80 मैच जीते हैं, जबकि इस दौरान टीम इंडिया को 53 मैचों में जीत हासिल हुई है। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और जयदेव उनादकट।

Team India- हार्दिक का बड़ा बयान, कहा- बुमराह के नहीं होने से फर्क नहीं पड़ता है?

Advertisement