• होम
  • खेल
  • Odi ranking: वनडे के नंबर एक बल्लेबाज बने शुभमन गिल, सिराज ने शाहीन को पछाड़ा

Odi ranking: वनडे के नंबर एक बल्लेबाज बने शुभमन गिल, सिराज ने शाहीन को पछाड़ा

नई दिल्लीः विश्व कप में भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपराजीत रही है। टीम के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है और महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक आठ मुकाबले खेले और सभी में जीत हासिल की है। इसके साथ हीं भारतीय […]

Odi ranking: वनडे के नंबर एक बल्लेबाज बने शुभमन गिल, सिराज ने शाहीन को पछाड़ा
inkhbar News
  • November 8, 2023 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः विश्व कप में भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपराजीत रही है। टीम के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है और महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक आठ मुकाबले खेले और सभी में जीत हासिल की है। इसके साथ हीं भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में फायदा पहुंचा है। भारतीय खिलाड़ियों ने रैंकिंग के मामले में पाकिस्तानी खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया है।

शुभमन गिल नंबर एक बल्लेबाज

पिछले काफी समय से पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम वनडे में नंबर एक बल्लेबाज बने हुए थे लेकिन अब भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने उन्हें पछाड़कर नंबर एक स्थान पर काबिज हो गए है। इसके अलावा वनडे में गेंदबाजों में भारत के मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर से नंबर वन की पोजिशन हासिल किया है। उन्होंने पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ पहला स्थान हासिल किया है।

विराट कोहली और श्रेयस भी रैंकिंग में छाए

शुभमन गिल के अलावा दमदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को भी रैंकिंग में फायदा पहुंचा है। उन्होंने तीन स्थान की छलांग लगाई और चौथे स्थान पर पहुंच गए। कोहली अब साउथ अफ्रीका के डी कॉक से एक अंक पीछे है। विराट अब तक इस विश्व कप में 543 रन बना चुके है। इसके साथ बल्लेबाजों और गेंदबाजों की शीर्ष 10 रैंकिंग में कई बदलाव हुए है। वहीं श्रेयस अय्यर ने भी 17 स्थान की छलांग लगाते हुए 17वें स्थान पर पहुंच गए है। इसके अलावा पाकिस्तान के फखर जमान ने 11वें स्थान पर पहुंच गए है।