Team India: रोहित से छिन सकती है वनडे कप्तानी, ये 2 खिलाड़ी हैं दावेदार

नई दिल्ली। टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों से कैप्टेंसी की जिम्मेदारी छीनी जा सकती है और दो खिलाड़ी इस नई जिम्मेदारी को निभाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। जल्द होगी बीसीसीआई की बैठक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य पर जल्द बड़ा फैसला लिया जा सकता है। दरअसल 21 […]

Advertisement
Team India: रोहित से छिन सकती है वनडे कप्तानी, ये 2 खिलाड़ी हैं दावेदार

SAURABH CHATURVEDI

  • December 20, 2022 3:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों से कैप्टेंसी की जिम्मेदारी छीनी जा सकती है और दो खिलाड़ी इस नई जिम्मेदारी को निभाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

जल्द होगी बीसीसीआई की बैठक

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य पर जल्द बड़ा फैसला लिया जा सकता है। दरअसल 21 दिसंबर यानी कल बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग में नए वनडे कप्तान को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं और अगले साल यानी 2023 में वनडे वर्ल्ड कप होना है, ऐसे में टीम को ऐसे कप्तान की तलाश है, जो उसे वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिला सके। दो बल्लेबाज भारतीय टीम के अगले कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव

हाल ही में सूर्यकुमार यादव क्रिकेट की दुनिया में काफी मशहूर खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में अपनी नंबर 4 की पोजिशन में फिक्स कर ली है। ऐसे में वो टीम के नए कप्तान बनने की रेस में भी आगे चल रहे हैं। अगर भारत को 2023 का वनडे वर्ल्ड कप जीतना है तो उसे सूर्या जैसे आक्रामक खिलाड़ी की जरुरत है, जो मध्य क्रम में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सके। इनके कप्तान बनने से भारतीय टीम में भी आक्रामक रवैया आएगा और टीम को जबरदस्त फायदा होगा।

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार प्लेयर्स में से एक हैं। पांड्या ने टी-20 में अपनी कप्तानी से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है। लोगों को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में धोनी और कपिल देव के कप्तानी वाली झलक देखने को मिलती है। अपनी कप्तानी में पांड्या ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 की ट्रॉफी भी जितवाई थी। अगर हार्दिक अगर टीम के वनडे कप्तान बनते हैं, तो भारत को वह वनडे वर्ल्ड कप भी जिता सकते हैं।

FIFA World Cup: क्रोएशिया बनी नंबर 3 टीम, मोरक्को को 2-1 से दी करारी शिकस्त

IND vs BAN: भारत ने वनडे सीरीज हारने का लिया बदला, बांग्लादेश को 188 रनों से रौंदा

Advertisement