नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की वनडे क्रिकेट टीम को हाल ही में बड़ा झटका लगा है। दरअसल वनडे फॉर्मेट के एक स्टार बल्लेबाज ने हाल ही में संन्यास ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज एरॉन फिंच ने हाल ही में क्रिकेट के इस प्रारूप से संन्याल ले लिया है। अब खिलाड़ियों के बीच नए कप्तान को लेकर कवायद तेज हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के वनडे क्रिकेट टीम की कप्तानी एक स्टार बल्लेबाज को सौपीं जा सकती है।
एरॉन फिंच के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के नए कप्तान के नामों की चर्चा तेज हो गई है। इस महत्वपूर्ण पद के लिए सबसे बड़े दावेदार टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि स्टीव स्मिथ की गिनती ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी और स्टार खिलाड़ियों में होती है। इससे पहले स्मिथ 35 टेस्ट और 51 वनडे मुकाबलों में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम को 19 टेस्ट और 25 वनडे मैचों में जीत मिल चुकी है।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने हाल ही में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इन्होंने अपना आखिरी मुकाबला रविवार यानी कल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। हालांकि फिंच अभी भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। बता दें कि अगले महीने में ही 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक टी-20 वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाना है।
फिंच ने अपने संन्यास लेने के फैसले के बाद कहा कि, ‘ मेरा यहां तक का सफर काफी शानदार रहा है। मुझे कुछ बेहतरीन वनडे टीमों का का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मुझे उन सभी खिलाड़ियों का आशीर्वाद और साथ मिला है जिनके साथ मैने अब तक क्रिकेट खेला है। ‘
Asia Cup: ये पांच बल्लेबाज रहे एशिया कप 2022 के टॉप स्कोरर, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल
Asia Cup Final: एशिया का नया सिरताज बना श्रीलंका, फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से दी करारी शिकस्त
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…