नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एरॉन फिंच के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम के अगले कैप्टन की चर्चा तेज हो गई है। टीम के नए कप्तान की रेस में कई खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसमें स्टीव स्मिथ सबसे आगे चल रहे हैं।
एरॉन फिंच के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के नए कप्तान के नामों की चर्चा तेज हो गई है। इस महत्वपूर्ण पद के लिए सबसे बड़े दावेदार टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि स्टीव स्मिथ की गिनती ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी और स्टार खिलाड़ियों में होती है। इससे पहले स्मिथ 35 टेस्ट और 51 वनडे मुकाबलों में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम को 19 टेस्ट और 25 वनडे मैचों में जीत मिल चुकी है।
टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान बनने के दावेदार शामिल हैं। इन्होंने इससे पहले IPL में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी की है। इसके साथ ही ग्लेन मैक्सवेल को बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की भी कप्तानी करने का अनुभव भी प्राप्त हैं। ऐसे में ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान बनने का दमखम रखते हैं। बता दें कि मैक्सवेल आक्रमक कप्तानी के लिए जाने जाते हैं। आगे होने वाले 2023 के वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
स्टीव और मैक्सवेल के अलावा घातक तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान बनने के दावेदार हैं। पैट कमिंस फिलहाल टीम के टेस्ट कप्तान भी हैं। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने कई टेस्ट मैच जीते हैं, ऐसे में उनको वनडे टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौपीं जा सकती है। आगे होने वाले 2023 के वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इनको ऑस्ट्रेलिया की वनडे कप्तानी के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।
Asia Cup: ये पांच बल्लेबाज रहे एशिया कप 2022 के टॉप स्कोरर, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल
Asia Cup Final: एशिया का नया सिरताज बना श्रीलंका, फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से दी करारी शिकस्त
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…