Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Obstructing The Field, Hamza Shaikh: रुकी हुई गेंद देना इंग्लिश बैटर हमज़ा शेख को पड़ा भारी

Obstructing The Field, Hamza Shaikh: रुकी हुई गेंद देना इंग्लिश बैटर हमज़ा शेख को पड़ा भारी

नई दिल्ली: इस समय खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में मैदान पर एक अनोखा कारनामा देखने को मिला है। दरअसल, टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला इंग्लैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला गया है। इस दौरान मुकाबले में इंग्लैंड के बैटर हमजा शेख को रुकी हुई गेंद उठाना भारी पड़ गया, इसके बाद उनको(Obstructing The Field, […]

Advertisement
Obstructing The Field, Hamza Shaikh
  • February 5, 2024 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: इस समय खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में मैदान पर एक अनोखा कारनामा देखने को मिला है। दरअसल, टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला इंग्लैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला गया है। इस दौरान मुकाबले में इंग्लैंड के बैटर हमजा शेख को रुकी हुई गेंद उठाना भारी पड़ गया, इसके बाद उनको(Obstructing The Field, Hamza Shaikh) आउट दे दिया गया और इस मामले पर स्टुअर्ट ब्रॉड भी भड़के।

 

रुकी हुई गेंद देना पड़ा भारी

दरअसल, इंग्लैंड के बैटर हमजा शेख को रुकी हुई गेंद उठाना(Obstructing The Field, Hamza Shaikh) भारी पड़ गया। क्योंकि इसके बाद उन्हें आउट दे दिया गया और इस मामले पर स्टुअर्ट ब्रॉड भी भड़के। वहीं, इंग्लिश बैटर हमज़ा शेख ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ का शिकार हुए और ये वाक़या इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर के दौरान हुआ। जब बैटिंग कर रहे हमज़ा ने गेंद को उठाकर विकेटकीपर को देना चाहा था। बता दें कि हमज़ा सिर्फ मदद करना चाहते थे पर उन्हें वही भारी पड़ गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक इंग्लिश बैटर गेंद को उठाकर विकेटीकपर को पकड़ाते हैं। हालांकि इसी दौरान ज़िम्बाब्वे के विकेटकीपर रयान कामवेम्बा अपील कर देते हैं, इसके बाद उन्हें आउट करार दे दिया जाता है। लेकिन फील्ड अंपायर इस मामले में थर्ड अंपायर की मदद मांगते हैं। वहीं जिसके बाद हमज़ा को आउट दे दिया जाता है और हमज़ा को इस तरह से आउट होता देख सभी हैरान हो जाते हैं

हैरान हो गए स्टुअर्ट ब्रॉड

दरअसल, पूर्व इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मामले पर सोशल मीडिया के जरिए रिएक्शन देते हुए लिखा कि वह रुकी हुई गेंद को फील्डर को दे रहे हैं? उसकी मदद कर रहें हैं। ऐसे में इनको आउट नहीं देना चाहिए था।

ये हैं नियम?

मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के अनुसार, यदि कोई बैटर गेंद खेलने के बाद विरोधी टीम के फील्डर्स के काम में रुकावट पहुंचाता है या फिर वो ध्यान भटकाता है, तो वो ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड होता है।

ये भी पढ़ें:

Advertisement