नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए 115 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच में टिम सेफर्ट (44) और फिन एलन (50) ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई, जिसके बाद कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 46 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 220 रन बनाए, जबकि पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 105 रनों पर सिमट गई।
न्यूजीलैंड की धमाकेदार बल्लेबाजी
पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उनके इस निर्णय को गलत साबित कर दिया। ओपनर टिम सेफर्ट और फिन एलन ने पहले विकेट के लिए मात्र 4 ओवरों में 59 रन जोड़कर टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। सेफर्ट ने 22 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 44 रन बनाए, जबकि फिन एलन ने सिर्फ 20 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 6 चौके शामिल थे।
मिडिल ऑर्डर में मार्क चैपमैन (20) और डेरिल मिशेल (29) ने भी उपयोगी योगदान दिया। आखिर में कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 26 गेंदों में 46 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 5 चौके शामिल थे। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 221 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी हुई धराशायी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम शुरुआत से ही दबाव में आ गई। पहले छह ओवरों में ही टीम के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। ओपनर मोहम्मद हरीस (2) और हसन नवाज (1) जल्दी आउट हो गए, जबकि कप्तान आगा सलमान भी सिर्फ 1 रन बना सके। मिडिल ऑर्डर में शादाब खान (1) और खुशदिल शाह (6) भी कुछ खास नहीं कर सके।
हालांकि, अब्दुल समद ने 30 गेंदों में 44 रन बनाकर टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ न मिलने के कारण पूरी टीम 105 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को बड़े अंतर से शिकस्त दी।
Read Also: बिना पायलट के प्लेन में क्यों बिठाते हो… डेविड वॉर्नर ने एयर इंडिया की ट्वीट कर लगाई क्लास